अंकित कुमार वर्मा ब्यूरो चीफ शाहजहांपुर सत्यार्थ न्यूज
शाहजहांपुर: गर्भवती बेटी की हत्या में मां-बाप, भाई गिरफ्तारः प्रेम विवाह तुड़वाकर कराना चाहते थे दूसरी शादी, पुलिस ने अस्थियां प्रयोगशाला भेजीं

शाहजहांपुर पुलिस ने गर्भवती बेटी की गला घोंटकर हत्या के आरोप में मां, बाप, भाई और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। यह घटना कटरा थाना क्षेत्र के सहमापुर गांव की है। पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।पुलिस के अनुसार, मृतक छाया ने छह महीने पहले जैतीपुर थाना क्षेत्र के पल्यूरिया गांव के रामकुमार से प्रेम विवाह किया था। छाया के माता-पिता, बेबी और अजयपाल, इस शादी से खुश नहीं थे। इसके अलावा, मां बेबी अपनी बेटी के ससुराल से मिले जेवर भी हड़पना चाहती थी, जिसे हत्या का एक प्रमुख कारण बताया जा रहा है। दीपावली के आसपास, छाया के पति रामकुमार उसे मायके छोड़कर पंजाब में ईंट भट्टे पर काम करने चले गए थे। 27 नवंबर को छाया ने अपने पति रामकुमार को फोन कर बताया था कि उसके साथ मारपीट की जा रही है। उसने रोते हुए कहा कि उसकी मां उसे मारने के लिए चिमटा गर्म कर रही है और उसे अपनी हत्या की आशंका थी। रामकुमार ने उसे हिम्मत बंधाई और जल्द घर आने को कहा, साथ ही अपने भाई रामू को भी इसकी जानकारी दी।उसी दिन, 27 नवंबर की शाम करीब चार बजे, मां बेबी ने रामकुमार को फोन कर बताया कि छाया की मौत हो गई है। रामकुमार ने तुरंत अपने भाई को सहमापुर स्थित छाया के मायके भेजा, लेकिन छाया वहां नहीं मिली। पूछताछ करने पर ग्रामीणों ने बताया कि छाया के परिवार वाले उसके शव को एक बोलेरो गाड़ी में रखकर कहीं ले गए हैं। इसके बाद रामकुमार ने डायल 112 पर इसकी सूचना दी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए छाया के माता-पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की। शुरुआत में वे पुलिस को गुमराह करते रहे, लेकिन बाद में उन्होंने हत्या की बात कबूल कर ली। पुलिस ने पति की सूचना पर नदी किनारे से कुछ अस्थियां भी बरामद की हैं, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है।















Leave a Reply