रिपोर्टर: रमेश कुमार
जनपद: पीलीभीत
स्थान: बिलसंडा
पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़, पुलिस ने बदमाशो को किया गिरफ्तार,
पीलीभीत बिलसंडा में महिला से कुंडल लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। घटना के दौरान एक आरोपी के पैर में गोली भी लगी है। घायल अपराधी का अस्पताल में इलाज जारी है, जबकि दो अन्य बदमाशों को लूट की सामग्री के साथ जेल भेज दिया गया है।
दरअसल 8 मार्च को बिलसंडा थाना क्षेत्र में बाइक सवार तीन बदमाशों ने महिला से कुंडल लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस घटना की जांच कर रही थी। बीती रात मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने लूट की योजना बनाते जगपाल, रूपराम और हीरालाल नाम के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस मुठभेड़ के दौरान हुई है।
बताया जा रहा है कि जैसे ही पुलिस टीम आरोपियों को गिरफ्तार करने पहुंची तभी आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में जगपाल के पैर में गोली लग गई। घायल आरोपी का अस्पताल में इलाज जारी है। दो अन्य आरोपियों के पास से लूटे गए कुंडल, एक अपाचे मोटरसाइकिल और दो तमंचा व कारतूस बरामद किए गए हैं।
: विशाल चौधरी सीओ बीसलपुर पीलीभीत।