• गरीबों पर सितम अमीरों पर रहम वाह वाह वाह आरटीओ बस्ती
• डबल डेकर स्लीपर बसों पर विभाग क्यों मेहरबान – महेन्द्र श्रीवास्तव
रिपोर्ट-शिवेश शुक्ला,बस्ती
(उत्तर प्रदेश)
बस्ती। आर टी ओ ज़नाब फ़रीदउद्दीन को पत्र लिख क़र अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट के प्रदेश मीडिया प्रभारी महेन्द्र श्रीवास्तव लोक सभा चुनाव को देखते हुए पंजीयन चिन्ह UP 51 में दर्ज पांच दर्जन से अधिक डबल डेकर स्लीपर बसों जिसके सभी वाहन स्वामी अलग-अलग प्रान्त से आते हैं जिसे नाजायज तरीके से बिचौलियों के सहयोग से स्थानीय फर्जी पता देकर दर्ज क़र लिया गया जो बिहार से दिल्ली तक बेलगाम बिना रोक टोक के दौड़ रहे हैं । इस पर महेन्द्र श्रीवास्तव ने आरोप लगाते हुए कहा कि अलोकतांत्रिक तानाशाह सरकार के जी हजूरी मे विभाग के आला अधिकारी लगे रहते हैं इसीलिए आज तक किसी भी चुनाव समारोह सांसद महाकुंभ खेल , कुंभ मेला आदि मे इन डबल डेकर स्लीपर बस को नही लगाया गया जो चिंता व जांच का विषय है । हर बार वही छोटे वाहन स्वामी विद्यालय बस प्रबंधक आदि का उत्पीड़न होता रहता है जो न्याय संगत व जनहित के खिलाफ है इस दशा में आने वाले लोक सभा चुनाव में समस्त डबल डेकर स्लीपर बसों को उपयोग में लेने की अपील की है जिससे चुनाव में लगे कार्मिकों को विशेष कर महिला चुनाव कार्मिकों को ट्रकों पर न बैठना पड़े ।