रिपोर्टर करन तिवारी सत्यार्थ न्यूज़ लखनऊ
लखनऊ नगर निगम को लम्बी सेवा देने के बाद आज नगर निगम
लखनऊ नगर निगम को लम्बी सेवा देने के बाद आज नगर निगम में सेवारत 16 माली एवं 15 सफ़ाई कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने पर नगर निगम के त्रिलोकी नाथ हाल में आयोजित विदाई समारोह में सम्मिलित होकर सभी को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर उनकी अब तक की शानदार सेवा के लिए बधाई दिया तथा अग्रिम स्वस्थ एवं सुखद जीवन की मंगलकामनायें दी। इस अवसर पर नवनियुक्त 2 सफ़ाई नायक एवं दो सफाई कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र देकर उन्हें अपनी ज़िम्मेदारी के कुशल निर्वहन हेतु प्रेरित किया।इस अवसर पर नगर आयुक्त श्री इंद्रजीत सिंह जी, सम्मानित पार्षद गण, अपर नगर आयुक्त सहित सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे ।