रिपोर्टर करन कुमार तिवारी
सत्यार्थ न्यूज़
लखनऊ
16/03/2024

• नाजिर वीरेंद्र सिंह को 10 हजार घूस लेते ऐंटी करप्शन टीम ने धर दबोचा !!
• अम्बेडकर नगर मार्ग के मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई जहाँ शुक्रवार करीब 1 बजे दोपहर में जिला अस्पताल गेट के सामने !!
ऐंटी करप्शन टीम ने, DDO के नाजिर बाबू वीरेंद्र सिंह निवासी अकबर नगर को शिकायत कर्ता विनोद कुमार सेक्रेटरी की शिकायत पर दस हजार रुपये की घूस लेते रंगे हाथों दबोच लिया !!जहां पर पूर्व में उसी कार्यालय के बगल सुबे के मुख्यमंत्री अधिकारीयों व जनता के बीच चैलेंज कर कह रहे थे कि हमारी सरकार में घूसखोरी व दबंगई एकदम नहीं चल रही है !!अगर ऐसे व्यक्ति हरकत बाजी करते हुए पकड़े जाएंगे तो बक्सा नही जायेगा !!

















Leave a Reply