रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा
जिला मैनपुरी
स्थान किशनी
मैनपुरी/ किशनी -दलितों वंचितों एवं शोषितों की आवाज को बुलंद करने वाले मान्यवर कांशीराम जी की जयंती लुकुटपुर कुसमरा मे समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी ने धूमधाम मनाई । जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए l किशनी विधायक बृजेश कठेरिया ने कहा कि बहुजन नायक कांशीराम ने पूरे देश में बाबा साहब के रुके कारवां को गति देने का ऐतिहासिक कार्य किया l विचार गोष्ठी के दौरान वक्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनकी विचारधारा को पूरी तरह से अपनाने का संकल्प लिया। मान्यवर कांशीराम जी ने पिछड़ा व दलित सहित अन्य वर्ग के अधिकारों के लिए जो आवाज उठाई, उसकी गूंज आज भी याद की जाती है। इस अवसर पर विधायक ब्रजेश कठेरिया , विधानसभा अध्यक्ष श्यामकरन शाक्य , मनोज बाल्मीकी ,संजीव सविता ,विद्द्याराम मुनीम ,अशोक कुमार जाटव (जिलाध्यक्ष ) बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी, अभिषेक यादव, श्री दयाल ,संजय कुमार,अमित,सविता,संजीव कुमार ,मोनू, संभुदयाल, आदि सैकड़ो लोग मौजूद थे l