विशेष संवाददाता पुनीत मरकाम कांकेर छत्तीसगढ़ अजय पप्पू मोटवानी ने महामहिम राज्यपाल से सौजन्य मुलाकात की शुभकामनाएं प्राप्त कीं।
काँकेर। सुप्रसिद्ध समाज सेवी
जन सहयोग संस्था के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी ने काँकेर प्रवास पर आए हुए महामहिम राज्यपाल रमन डेका महोदय से से विगत रात्रि लोक निर्माण विभाग के सर्किट हाउस में सौजन्य मुलाक़ात करते हुए उन्हें भारत के राष्ट्रचिन्ह की सुंदर अनुकृति स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट की तथा काँकेर में समाज सेवा संबंधित चर्चा भी की। अपनी अत्यंत व्यस्तता के बावजूद महामहिम राज्यपाल ने अजय पप्पू मोटवानी को मुलाक़ात हेतु पर्याप्त समय दिया तथा काँकेर संबंधी समाज सेवाओं के विषय में पूरी दिलचस्पी दिखाई। श्री अजय पप्पू मोटवानी तथा उनकी संस्था “जन सहयोग ” के सामाजिक कार्यों की विवरण पुस्तिका को भी देखने में भी उन्होंने रुचि ली । उन्होंने समाज सेवा के क्षेत्र में अजय पप्पू मोटवानी के भविष्य में बहुत आगे जाने की शुभकामना करते हुए आशीर्वाद भी प्रदान किया। संस्था द्वारा अब तक 156 लावारिस लाशों के अंतिम संस्कार का विवरण जानकर महामहिम राज्यपाल अत्यंत प्रभावित हुए और उन्होंने हार्दिक प्रसन्नता प्रकट की । इस अवसर पर “जन सहयोग” संस्था के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी के अलावा, अनुराग उपाध्याय, राजकुमार फबयानी, टी के जैन प्रवीण गुप्ता, गणेश तिवारी, , सीताराम शर्मा,आदि पत्रकार एवं समाजसेवी भी उपस्थित थे।