खंडार रिपोर्टर भगवान शर्मा जिला सवाईमाधोपुर राजस्थान
सवाई माधोपुर:जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक संपन्न,आने वाली पीढ़ियों को रोजगार एवं प्रगति के मार्ग पर लाना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी: सांसद हरीश चन्द्र मीना
सवाई माधोपुर: जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक मंगलवार को टोंक-सवाई माधोपुर सांसद हरीश चंद्र मीना की अध्यक्षता एवं जिला प्रमुख सुदामा मीना की उपस्थिति में जिला परिषद सभागार में संपन्न हुई। बैठक में सांसद ने विभिन्न केंद्र प्रायोजित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को पारदर्शिता और समन्वय के साथ योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए। जनसेवा को प्राथमिकता दें:- सांसद मीना ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करते हुए आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि सभी कानून जनता की सेवा के लिए हैं, अतः अधिकारी संवेदनशीलता और उत्तरदायित्व के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ियों को रोजगार एवं प्रगति के मार्ग पर लाना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने सवाई माधोपुर के स्थानीय निवासियों को रोजगार उपलब्ध करवाने हेतु विशेष प्रयास करने के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश प्रदान किए। जल जीवन मिशन एवं पेयजल आपूर्ति पर विशेष जोर:- जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता बी.एस. मीना को निर्देशित किया गया कि आंगनबाड़ी केंद्रों व विद्यालयों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जल जीवन मिशन के तहत विधानसभावार स्वीकृत एवं लंबित कार्यों की सूची तैयार कर उन्हें समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति की जानकारी लेकर सभी वार्डों में निर्बाध जलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए हैं। उन्होंने बाड़ोलास पंचायत में शेष रहे स्थानों पर जल जीवन मिशन के तहत पाइपलाइन बिछाने के निर्देश भी प्रदान किए। उन्होंने क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत व आंगनबाड़ी केंद्रों पर विद्युत व जल व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात भी कही। जल संसाधन विभाग के अरुण शर्मा को मोरा सागर सिंचाई परियोजना की नहरों व पुलियाओं के जीर्णाेद्धार एवं निमोद-सांचोली एनीकट निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। साथ ही प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत जिले में प्रस्तावित व प्रगतिरत परियोजनाओं की समीक्षा कर डैम, तालाब, एनीकट आदि संरचनाओं को समय पर पूर्ण करने को कहा गया। इस दौरान जिला प्रमुख द्वारा मनरेगा कार्यो में असंतुष्टि व्यक्त करने पर सांसद ने संबंधित अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों के साथ निरीक्षण कर जांच करने के निर्देश दिए। साथ ही अल्पसंख्यक एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न छात्रवृति योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में बजट के अभाव में योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के समाधान हेतु संबंधित अधिकारी पत्र लिखकर सरकार को अवश्य रूप से अवगत कराएं। बैठक में सड़क, बिजली एवं आवास योजनाओं की समीक्षा के दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग को ऐसे गांवों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए जो अभी तक सड़क से नहीं जुड़े हैं। साथ ही विद्युत विभाग को गर्मी के मौसम में निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत मिशन, स्वामित्व योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, मनरेगा, पीएम स्वनिधि योजना, लखपति दीदी योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, कुसुम योजना आदि योजनाओं की गहन समीक्षा की गई। सांसद मीना ने नगर निकाय द्वारा संचालित, पीएम आवास, स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा करते हुए अमृत योजना 2.0 के तहत चल रहे सीवरेज कार्यों में श्रमिकों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। साथ ही, सांसद ने आगामी वर्षा ऋतु से पूर्व पौधारोपण कार्यक्रम की योजना तैयार करने एवं प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्थान चिन्हित कर पौधारोपण सुनिश्चित करने को कहा। मीना ने रणथम्भौर नेशनल पार्क के प्रवेश द्वार पर प्रतिदन आने व जाने वाले वाहनों की चैकिंग करने तथा किसी भी परिस्थिति में समय सीमा के पश्चात किसी को भी प्रवेश नहीं देने के निर्देश उप वन संरक्षक रामानंद भाकर को प्रदान किए। साथ ही उन्होंने विभिन्न विकास परियोजना के तहत वन विभाग के कानूनों का हवाला देकर रोक नहीं लगाने की बात कहीं। बैठक में जिला कलक्टर शुभम चौधरी, पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव बुड़ानिया, उप वन संरक्षक रामानंद भाकर, नगर परिषद सभापति जय प्रकाश सामरिया, सवाई माधोपुर प्रधान निरमा मीना, प्रधान मलारना देवपाल मीना, अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग बी.एल. मीना, संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार राकेश कुमार अटल, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा शर्मा, उप निदेशक डॉ. हेमराज मीना, आरसेटी निदेशक नीरज कुमार, डीडीएम नाबार्ड पुनीत हरित सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।