सड़क दुर्घटना में अमिला धाम के बैगा घायल
रास्ते से गुजर रहे चकरिया चौकी प्रभारी ने घायल को अस्पताल पहुंचवाया
सोनभद्र रिपोर्ट – नंदू शर्मा
सोनभद्र रामपुर बरकोनिया थाना अंतर्गत ग्राम कोदई निवासी राजलाल बैगा सड़क दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हो गए है।
जानकारी के अनुसार अनुसार राज लाल बैगा निवासी कोदई प्रतिदिन की भांति सुबह 8:30 पर घर से अमिला धाम बाइक से जा रहे थे कि अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर गिर गई जिससे राज लाल बैग के चेहरे और सर पर गंभीर चोट आई है वहीं रास्ते से गुजर रहे पुलिस चौकी के चौकी प्रभारी ने टेंपो की व्यवस्था कर राजलाल बैग को इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया आपको बता दें कि रजल बैग अमिला धाम में रहते हैं और मां अमिला को मनौती के लिए लाए गए चढ़ावा स्वरूप बकरा मुर्गा आदि की पूजा देते हैं राजलाल बैगा की घायल होने से चढ़ाए जाने वाले चढ़ावा में व्यवधान उत्पन्न हो गया है।
चकरिया चौकी प्रभारी के घायल व्यक्ति को देखकर रुक जाना और टेंपू की व्यस्था कर इलाज के लिए भेजना लोगों ने इसकी सराहना की है।