मिश्रिख विधायक ने थानों पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप । दी चुनौती अगर उनकी शिकायत गलत साबित हो तो वे इस्तीफा दे देंगे।डीएम-एसपी ने दिए कार्रवाई के निर्देश
सत्यार्थ न्यूज़ ब्यूरो लखनऊ एस के जोशी की रिपोर्ट

सीतापुर की मिश्रित तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पुलिस विभाग पर भ्रष्टाचार के आरोप सामने आए हैं मिश्रिख विधायक रामकृष्ण भार्गव ने रामकोट और संदना थाने के निरक्षकों पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है विधायक के अनुसार विवेचना द्वारा धाराएं हटाई जाती हैं और तहरीर बदलवई जाती हैं थाना मिश्रिख में दलाल की मौजूदगी की शिकायतें मिली जमानत जेल से रिहाई और नाबालिक मामलों में आर्थिक लेनदेन का रूप लगे एक महिला ने छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद विपक्षियों द्वारा मारपीट की शिकायत की थाना मिश्रिख में एक दलाल की मौजूदगी की शिकायतें मिलीं। जमानत, जेल से रिहाई और नाबालिग मामलों में आर्थिक लेन-देन के आरोप लगे।

एक महिला ने छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद विपक्षियों द्वारा मारपीट की शिकायत की जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने राजस्व विभाग को गरीब और वंचित वर्ग की समस्याओं को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। होली मेले में हुई महिलाओं से छिनैती और चेन स्नैचिंग की घटनाओं पर उन्होंने पुलिस को फटकार लगाई। लगातार हो रही चोरी और लूट की घटनाओं पर अपराध निरीक्षक से स्पष्टीकरण मांगा। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने थाना मिश्रित के प्रभारी को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने सभी आरोपियों पर निष्पक्ष कार्रवाई का निर्देश दिया।

समाधान दिवस में कुल 56 शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें से 6 का मौके पर निस्तारण किया गया। मिश्रिख तहसील में डीएम और एसपी ने सुनीं जनसमस्याएं:विधायक ने थाना प्रभारियों पर लगाए गंभीर आरोप, डीएम-एसपी ने दिए कार्रवाई के निर्देश कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी मिश्रिख शैलेन्द्र मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश कुमार और जिला विकास अधिकारी हरिश्चंद्र प्रजापति सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।














Leave a Reply