मिश्रिख विधायक रामकृष्ण भार्गव ने कानों पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप । दी चुनौती अगर उनकी सिफारिश गलत साबित हो तो वे इस्तीफा दे देंगे।
सत्यार्थ न्यूज़ ब्यूरो लखनऊ एस के जोशी की रिपोर्ट

भाजपा विधायक रामकृष्ण भार्गव ने थाना रामकोट, संदना, मछरेहटा ,और मिश्रिख पर भ्रष्टाचार के लगाएंआरोप दी चुनौती अगर उनकी सिफारिश गलत साबित हो तो वे इस्तीफा दे देंगे।
भाजपा विधायक रामकृष्ण भार्गव का आरोप थाने बने भ्रष्टाचार वसूली केंद्र : थाना संदना, मछरेहटा और मिश्रिख थानों के प्रभारी निरीक्षकों पर अपराधियों को बचाने का लगा आरोप। तहसील मिश्रिख सीतापुर में आयोजित समाधान दिवस में पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद और पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल की उपस्थिति में स्थानीय लोगों ने बताया कि मिश्रित थाने में दलालों का वर्चस्व है। हर काम की एक निर्धारित कीमत है। महिला उत्पीड़न और गुमशुदगी के मामलों में भी अवैध वसूली की जाती है। मछरेहटा थाना क्षेत्र से आए कुलदीप कुमार ने जुआ अड्डों पर पुलिस की मिलीभगत का आरोप लगाया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने उनसे 20,000 रुपये की रिश्वत मांगी और 6,000 रुपये लेकर चालान काट दिया विधायक रामकृष्ण भार्गव ने कहा कि एसपी के निर्देश के बावजूद पुलिस में कोई सुधार नहीं आया है। पैसे लेकर एफआईआर से आरोपियों के नाम हटाए जा रहे हैं। होली मेले में हुई छिनैती की घटनाओं को लेकर जिलाधिकारी ने पुलिस को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। रामकोट के एक बुजुर्ग शारदा प्रसाद ने शिकायत की कि जानलेवा हमले के 14 दिन बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।















Leave a Reply