भीटी रावत में स्व शंकर यादव के ब्राम्हभोज लोगों का हुआ जमावड़ा_______
केयान डिस्टलरी के सहायक महाप्रबंधक अमित पांडे ने श्रद्धांजलि अर्पित की.
रिपोर्ट नीरज मीणा
मंडावर।अधिवक्ता हनुमान प्रसाद यादव उर्फ पप्पू वकील जी के पिताजी के श्राद्ध में उन्हे श्रद्धांजलि देने सामाजिक ,राजनैतिक लोगों के अलावा कॉरपोरेट के लोगों ने भी पहुंच कर जहां उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया वहीं आजकल के जमाने में श्रवण कुमार की तरह हनुमान यादव ने अपने पूज्य पिताजी के सेवा में पूरे समर्पण,श्रद्धा और निष्ठा भाव से समस्त परिवार सहित लगे रहे। बताते चले की स्व शंकर यादव एक साधारण किसान के अलावा बड़े सहज और सरल हृदय के परोपकारी होने के साथ लोगों के दुख सुख में सदैव न केवल भागीदारी करते थे बल्कि कमजोर और पीड़ित समाज के लिए सदैव दिल खोलकर उनकी सहायता भी करते थे। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में बोकटा के सभासद रामचरित्र यादव के साथ पवन त्रिपाठी केयान डिस्टिलिरिज की ओर से सहायक महाप्रबंधक अमित कुमार पांडेय के साथ प्रबंधक प्रशासन आत्मा नंद सिंह सहित क्षेत्र के गणमान्य लोगों अलावा भापसा के प्रधान अजय यादव भी मौजूद रहे।