Advertisement

सलोन तहसील के राजा मियां के पुरवा में लगी भीषण आग

सलोन तहसील के राजा मियां के पुरवा में लगी भीषण आग

संवाददाता अमन कुमार पासी सत्यार्थ न्यूज़

सलोन तहसील के राजा मियां का पुरवा मैं एक गंभीर घटना सामने आई है बिजली के तारों से शॉर्ट सर्किट होने के कारण गांव में लगी भीषण आग तेज हवाओं के चलते आग ने ले लिया विकराल रूप वहीं पर खड़ा नीरज यादव का ट्रैक्टर धू धू जलकर हो गया राख वहीं पर लगा इंद्रपाल का पहरा जलकर हुआ राख एक ट्राली गेहूं भी जलकर हो गया रख वहीं पर हर आम के वृक्षों पर लगी आग वृक्षों के नीचे बंदे जानवर भी झुलस गए ग्रामीणों ने अपनी जान बचाकर वहां से बिजली विभाग में पहुंचे और बिजली काटने की बात कही तब वहां पर बिजली विभाग के कर्मचारियों ने उनसे दुर्व्यवहार्ता से बात की अन्यथा उनकी मांगों पर कोई एक्शन नहीं लिया ग्रामीणों ने वहीं पर बंधे जानवर को बड़ी सूझबूझ के साथ बचाई जान जांच में सामने आया कि बिजली विभाग के लापरवाही के कारण कई सालो से बिजली के तार लटक रहे थे

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!