अंकुर कुमार पाण्डेय
रिपोर्ट सत्यार्थ न्यूज
वाराणसी
11.03.2024
देश में CAA लागू होने पर काशी में मना जश्न, सड़क पर कार्यकर्ताओं ने फोड़े पटाखे, एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर दी बधाई
वाराणसी। देश में CAA (नागरिकता संशोधन अधिनियम) लागू होने का जश्न वाराणसी में भी मनाया गया। इसकी अधिसूचना जारी होते ही भाजपा कार्यकर्ता ख़ुशी में सड़क पर उतर कर जश्न मनाने लगे। कोदई चौकी क्षेत्र में कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर व एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर इसके लिए बधाई दी। साथ ही एक दूसरे को मिठाइयां भी खिलाई।क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनुप जायसवाल ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र भाई मोदी जी ने जो कहा था, वह कर दिखाया। उन्होंने यह साबित कर दिया कि अब तक जितने भी कठिन निर्णय लिए गए हैं, वह सभी देश हित में ही हैं। बीजेपी शुरू से ही कहती रही है कि वह CAA लागू करके अपने पड़ोसी देशों से आए हिंदू शरणार्थियों को नागरिकता प्रदान करेगी। सरकार का कहना है कि इस कानून से मुस्लिम लोगों को कोई खतरा नहीं है। किसी की भी नागरिकता नहीं छीनी जाएगी। कार्यक्रम का नेतृत्व अनुप जायसवाल, संचालन सोमनाथ विश्वकर्मा, ओमप्रकाश यादव बाबू ने किया। इस दौरान भाजपा पिछड़ा वर्ग के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।