एक साल से सोलर टंकी बनी शो पिस न तो बोर हुआ न ही लगा सोलर प्लेट।
ठेकेदार की मनमानी से आधा अधूरे काम,ठेकेदार फरार जनता परेशान।
सोनभद्र दुद्धी/विजय कुमार यादव

म्योरपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत पड़री चपरा में राजबली यादव घर के पास एक साल पहले शो पिस के रूप में एक सोलर प्लेट वाली टंकी (DMF)डिस्ट्रिक मिनरल फाउंडेशन द्वारा ढांचे के रूप में खड़ा कर दिया गया।आज एक वर्ष बीतने के बाद भी न तो बोर हुआ न ही प्लेट लगा ।तो ऐसे में ग्रामीणों का कहना है कि ऐसा विकास किस काम आयेगा।सूबे की सरकार में गरीबों के लिए तमाम प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं। परंतु ठेकेदारों द्वारा आधा अधूरे काम कराके गायब हो जा रहे हैं इससे साफ साबित होता दिखाई दे रहा की ठेकेदार सरकार को बदनाम करने में लगे हैं इधर ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की समस्या बढ़ती जा रही है।ग्रामीणों का कहना है कि विभागीय अधिकारी प्रतिनिधि संज्ञान में लेकर ठेकेदारों को पकड़कर अधूरे कार्यों को पूरा कराया जाए।ताकि पानी की गंभीर समस्या कुछ कम हो सके।















Leave a Reply