थाना रामपुर बरकोनिया पुलिस द्वारा 25,000/- (पच्चीस हजार रुपये) का इनामिया शातिर गोतस्कर संजय कुमार गिरफ्तार-
अभियुक्त संजय के कब्जे से 01 अदद देशी तमंचा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतुस .315 बोर बरामद।
सोनभद्र ,/सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अशोक कुमार मीना द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (आपरेशन) श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी के निर्देशन एंव क्षेत्राधिकारी सदर श्री रणधीर कुमार मिश्र के कुशल पर्यवेक्षण मे अवैध शस्त्र/विस्फोटक पदार्थ व मादक पदार्थ की बरामदगी के क्रम में दिनांक 16.04.2025 को थाना रामपुर बरकोनिया पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि एक व्यक्ति अवैध तमंचा लेकर सिलथम बाजार की तरफ आ रहा है जो थाना रॉबर्ट्सगंज से गोवध के मुकदमें में वांछित भी है और उसकी गिरफ्तारी पर 25,000/- (पच्चीस हजार रुपये) का पुरस्कार भी घोषित है। उक्त सूचना पर थाना रामपुर बरकोनिया पुलिस द्वारा सिलथम बाजार से अभियुक्त संजय हरिजन पुत्र रामकुवंर हरिजन निवासी सरईगढ़ टोला खदरा चौकी सरईगढ़ थाना रायपुर जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 35 वर्ष को एक अदद तमंचा (.315 बोर)व 01 अदद जिन्दा कारतूस (.315 बोर) बरामद कर गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के संबंध में थाना रामपुर बरकोनिया पर मु0अ0सं0 – 31/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को मा0 न्यायालय रवाना किया गया।
बरामदगी का विवरण-
1. अवैध तमंचा-1.एक अदद अवैध तमंचा .315 बोर,
2. एक अदद जिन्दा कारतुस .315 बोर ।
3. एक अदद की-पैड मोबाईल लावा नीला रंग ।
पूछताछ विवरण अभियुक्त –
गिरफ्तार अभियुक्त से कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त संजय हरिजन के द्वारा बताया गया कि वह पिकप से गोवंशो को लादकर बिहार पहुचाने का काम करता है। वह अलग-अलग समय पर अलग-अलग लोगो की गाड़ी चलाकर पिकप मे गोवंशो को क्रुरता पूर्वक लादकर वध हेतु बिहार लेकर जाता है। उसे पिकप चलाने के एवज में प्रति खेप उसे 10,000/- रुपये मिलते हैं। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा यह भी बताया गया कि उसे जानकारी थी कि उसे रॉबर्ट्सगंज पुलिस भी खोज रही है। क्योकि एक बार वह सुकृत में गोवंश की गाड़ी लोड़कर बिहार लेकर जाने की फिराक में था तभी पुलिस के आने पर मौके से भाग निकला था, उसी के बाद से वह अपनी सुरक्षा के लिये तमंचा रखता है। वह कई बार जेल भी गया है। वह दारु पीने के लिये सिलथम बाजार शराब के ठेके पर जा रहा था तभी आप लोगों ने पकड़ लिया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण–
1. संजय हरिजन पुत्र रामकुवंर हरिजन निवासी सरईगढ़ टोला खदरा चौकी सरईगढ़ थाना रायपुर जनपद सोनभद्र उम्र करीब 35 वर्ष ।
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास –
1. मु0अ0सं0-118/2021 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना पन्नूगंज जनपद सोनभद्र।
2. मु0अ0सं0-155/2020 धारा 120बी / 307 भादवि0 व धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व धारा 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनियम थाना पन्नूगंज जनपद सोनभद्र।
3. मु0अ0सं0-03/2020 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व धारा 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनियम थाना रायपुर जनपद सोनभद्र।
4. मु0अ0सं0-37/2023 धारा 302,307,333,34,353,427 भादवि0 व धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना रायपुर जनपद सोनभद्र।
5. मु0अ0सं0-67/2019 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व धारा 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनियम थाना रायपुर जनपद सोनभद्र।
6. मु0अ0सं0-137/2021 धारा 3/5ए/8,5 गोवध निवारण अधिनियम व धारा 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनियम थाना करमा जनपद सोनभद्र।
7. मु0अ0सं0-138/2021 धारा 3 / 25 आयुध अधिनियम थाना करमा जनपद सोनभद्र।
8. मु0अ0सं0-76/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना रायपुर जनपद सोनभद्र ।
9. मु0अ0सं0-40/2022 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना करमा जनपद सोनभद्र।
10. मु0अ0सं0-101/2025 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व धारा 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनियम थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र।
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1. थानाध्यक्ष कमल नयन दूबे थाना रामपुर बरकोनिया जनपद सोनभद्र ।
2. उ0नि0 वीरेन्द्र राय थाना रामपुर बरकोनिया जनपद सोनभद्र ।
3. हे0का0 नरेन्द्र सिंह यादव थाना रामपुर बरकोनिया जनपद सोनभद्र ।
4. का0 दीपक मिश्रा थाना रामपुर बरकोनिया जनपद सोनभद्र ।















Leave a Reply