गोरखपुर मठ से हुई परिवारवाद की शुरुआत – महेन्द्र श्रीवास्तव
बस्ती कांग्रेस पार्टी के आईटीआई विभाग के प्रदेश महासचिव एवं गोरखपुर बस्ती मंडल प्रभारी महेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि राज्य सरकार व केंद्र सरकार हर वक्त परिवार वाद का भजन कीर्तन गा क़र देश की भोली भाली जनता को असल मुद्दे से भटकाती रहती है जबकि परिवारवाद की परंपरा गोरखनाथ मंदिर से ही शुरू हुई एक ही परिवार के महंत और सांसद बनते रहे और अब उसी परिवार से प्रदेश का मुखिया चुना गया है। कांग्रेस नेता महेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि लगभग दो दर्जन भाजपा के नेता एक ही परिवार से आते हैं अच्छे दिन का वादा करके भोली भाली मतदाता को ठगा गया, ना तो किसान की आय दोगुनी हुई ना काला धन वापस आया ना तो करोड़ों रोजगार मिला ना 15 लाख खाते में आए ना ही भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया गया पूछे जाने पर देश के गृहमंत्री ने इसे जुमला बताया
अबकी बार 400 पार का नारा और मोदी गारंटी पर जनता भरोसा नहीं करेगी और आने वाले लोकसभा चुनाव में देश की जनता भारतीय जनता पार्टी को धूल चटाने का कार्य करेगी