गोण्डा -आवास विकास कालोनी में हिन्दू जन जागरण परिषद् कि बैठक
सत्यार्थ न्यूज़ संवाददाता पुष्पेंद्र कुमार

श्री मती ललिता शुक्ला एवं जिला प्रभारी सुशील कुमार शुक्ला के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में हिन्दू जन जागरण परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुख सागर पाठक जी ने सभी कार्यकर्ताओं को हिन्दू नवसंवत्सर 2082 की तथा बसंत नवरात्र की हार्दिक शुभकामनाएं दिया श्री पाठक जी कहा कि हमारा हिन्दू नववर्ष खुशीयों का सौगात लेकर आता है मां भगवती के आगमन के साथ साथ किसान के यहां श्री फसल तैयार हो जाती है आम के फल लगने लगते हैं हर हिन्दू को ई.नव वर्ष को न मनाकर हिन्दू संवत्सर मनाना चाहिए यही हमारे हिन्दू समाज की संस्कृति है आगे अध्यक्ष जी ने कहा कि गौ माता को राष्ट्रीय पशु का दर्जा मिलना चाहिए लेकिन हमें ये सोचना चाहिए कि गौ माता का भरण पोषण कैसे हो सरकार ने लगभग सभी जनपदों में गौ माता के लिए पशुचर भूमि छोड़ रखी है इसी तरह गोण्डा जनपद के तरबगंज तहसील के अन्तर्गत ग्राम सभा अकौनी पूरे पंडित पुरवा में भी गौ माता कि भूमि है जिसमें गिरीश दत्त मिश्रा के पुत्र हरिपाल व राम पाल ने लगभग चार बीघा पर कब्जा कर के मकान बना कर रह रहे हैं हम और हमारे संगठन ने इसका विरोध किया तो हरिपाल व राम पाल अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि तुम लोग कौन होते हो यदि सरकार हम पर जुर्माना करती है तो हम जुर्माना देकर तुम्हारे गौ माता कि पूरी जमीन पर कब्जा करेंगे जबकि गिरीश दत्त मिश्रा के पास खेती के लिए पर्याप्त जमीन है।

लोग गौ माता कि जमीन कब्जा करके जुताई बुवाई तक कर रहे हैं अपना खेत ब्लेड तार घेराव किये है गौ माता जमीन होते हुए भी गौ माता को आवारा पशु का दर्जा दिया गया है और गौ माता ब्लेड तार से कटने पर मजबूर हैं गौ माता कि जमीन कब्जा करके लोगों कि फसल गौ माता अपना पेट भरने के लिए का लेती है तो फिर वही लोग जिन्होंने गौ माता कि जमीन कब्जा किए हैं दोष भाजपा सरकार कि देते हैं लेकिन सरकार का ध्यान गौ माता कि कब्जा किये हुए जमीन पर नहीं है। हम माननीय प्रधानमंत्री जी से एवं माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन करते हैं कि हमारे गौ माता को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाय तथा हमारे गौ माता कि भूमि कब्जा मुक्त करायी जाए। आगे अध्यक्ष जी ने कहा कि संबत 2082 के राजा ग्रहों के राजा भगवान सूर्य है और मंत्री पद किसी ग्रह को न देकर अपने पास सुरक्षित रखेंगे हम सभी कार्यकर्ताओं के साथ भगवान आदित्य को कोटि कोटि प्रणाम करते हैं सभी कार्यकर्ता मां भगवती के साथ साथ भगवान भास्कर के जयकारे लगाए

















Leave a Reply