चुनाव रजिस्टर से मिलेगी बूथ की जानकारी…
लोकसभा चुनाव को लेकर महराजगंज पुलिस अधीक्षक श्री सोमेंद्र मीना के निर्देश पर जिले भर के थाना प्रभारी चुनाव रजिस्टर को अपडेट करने में युद्ध स्तर पर जुट गए हैं।इसके लिए सभी पुलिस बीट अधिकारी और दरोगा को जिम्मेदारी दी गई है।पुलिस का आला अफसर चुनाव रजिस्टर में शामिल सूचनाओं का स्थलीय सत्यापन भी कर रहे हैं।सूचना में तब्दीली या भिन्नता मिलने पर संबंधित को डांट भी लगाई जा रही है।चुनाव रजिस्टर से बूथ की संवेदनशीलता,मतदाताओं की संख्या,निरोधात्मक कार्यवाई की जानकारी सुगमता से उपलब्ध हो जाएगी।पुलिस कर्मी चुनाव रजिस्टर में तमाम महत्वपूर्ण पॉइंट पर सूचना संकलित कर रहे हैं।ग्राम पंचायत में आने वाले राजस्व गांव + मजरे का नाम,बीट सिपाही, बीट दरोगा,मतदान केंद्र के अंतर्गत अवैध शराब केंद्र,थाना कार्यालय से मतदान केंद्रों की दूरी,आबादी में या आबादी से बाहर है मतदान केंद्र,ग्राम पंचायत की कुल आबादी,वोटर संख्या,गांव के अपराधियों की क्राइम हिस्ट्री सहित तमाम सूचनाएं संकलित कर चुनाव रजिस्टर में मौजूद रखी जाएंगी।
पुलिस अधीक्षक श्री सोमेंद्र मीना:- चुनाव रजिस्टर में बूथों की संवेदनशीलता का पता चलेगा, लॉ एंड आर्डर दुरुस्त रखने में काफी मदद मिलेगी।सभी थाना प्रभारियों को बूथों का निरीक्षण कर जरूरी गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है।
सत्यार्थ वेब न्यूज
शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”
Mon.9670089541.
महाराजगंज