10/03/024.
एस.पी.सोमेंद्र मीना ने बॉर्डर एरिया में बढ़ाई चौकसी
☞ लोकसभा चुनाव को लेकर बूथ और बल्नरेबल गांवों की निगरानी तेज करने का दिया निर्देश
☞ होली पर्व और चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर
☞ लोकसभा चुनाव को लेकर भारत – नेपाल सीमा क्षेत्र के संवेदनशील और बल्नरेबल गांवों के साथ क्रिटिकल बूथों की सुरक्षा/चौकसी बढ़ा दी गई थी।पुलिस अधीक्षक श्री सोमेंद्र मीना और अपर पुलिस अधीक्षक श्री आतिश कुमार सिंह ने रविवार को ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के क्रिटिकल बूथ पहुंचे, वहां भविष्य में होने वाली गड़बड़ियों की आशंका,किसी अप्रिय घटना की एक – एक प्वॉइंट पर कोतवाल से फीड बैक लिया।एसपी तथा एएसपी ने कोतवाली क्षेत्र के राधाकुमारी इण्टर मीडिएट कॉलेज में बने मतदान केंद्र का जायजा लिया।ठूठीबारी कोतवाली में नव निर्मित बाल मित्र थाना भवन कक्ष का भी निरीक्षण किया।पुलिस अधीक्षक श्री सोमेंद्र मीना ने कहा कि ह्यूमन ट्रैफिकिंग की रोकथाम के लिए समन्वय स्थापित कर कार्यवाई बेहद जरूरी है।इसके लिए सभी का सहयोग जरूरी है।लोकसभा चुनाव में बाहरी फोर्स को रुकने/ठहरने के लिए ठूठीबारी कोतवाली पुलिस द्वारा चिन्हित किए गए बृजलाल स्मारक महाविद्यालय/सेक्रेट हर्ट हाईस्कूल का बारीकी से जांच किया।निरीक्षण दौरान मिली खामियों को तत्काल दूर करने का निर्देश दिया।रविवार की पूर्वाह्न पहुंचे एसपी/एएसपी ने कोतवाली के ऑफिस में रख रखाव,क्राइम रजिस्टर, मेस,बैरक और कारागार का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने राधा कुमारी इण्टर मीडिएट कॉलेज परिसर में होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान केंद्र का निरीक्षण कर,भवन के दरवाजे,खिड़की, जंगला आदि अन्य निर्माण को दुरुस्त कर कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।इस दौरान एस आई राजेश सिंह,राजनारायण सिंह,लालमुनि दुबे सहित तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
सत्यार्थ वेब न्यूज
शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”
Mob.9670089541.
महराजगंज