Advertisement

शिक्षा से ही मनुष्य महान होता है: अमित अंजन

शिक्षा से ही मनुष्य महान होता है: अमित अंजन

शिक्षा एक ऐसी अमूल्य धरोहर है, जिसके प्राप्त कर लेने वाला व्यक्ति, कभी दुःखी नहीं होता है।
बस जरूरत होती है तो, सच्ची लगन,निष्ठा,समर्पण और त्याग का।
उक्त बातें आर. एस.पब्लिक स्कूल में सोमवार को आयोजित, ग्रेजुएशन सेरमनी एण्ड आईटी लैब इनएगुरेशन में बतौर मुख्य


अतिथि, लोकप्रसिद्ध गायक एण्ड मोटीवेटर अमित अंजन ने कहा। उन्होंने कहा कि आप जिस क्षेत्र में जाना चाहते हैं, उस विषय का विधिवत ज्ञान हासिल करने की कोशिश करें। सफलता आपके कदम चूमेगी।
मुख्य अतिथि श्री अमित अंजन ने मौजूद छात्रों को संगीत की हर एक विधा को, एक – एक बिंदु को बारीकी से समझाया।
तथा आईटी लैब का फीता काट कर शुभारंभ किया।

इसके पूर्व मुख्य अतिथि गायक अमित अंजन ने आर. एस.पब्लिक स्कूल खुटहा बाजार में प्रथम/द्वितीय/एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को सम्मानित भी किया।
मुख्य अतिथि गायक अमित अंजन,विशिष्ट अतिथि श्री अनंत लाल यादव,स्कूल के प्रबंधक श्री कौशल किशोर चौरसिया, प्रिंसिपल श्री छत्रपाल चौरसिया ने स्कूल के संस्थापक स्व.श्री राधेश्याम चौरसिया एवं मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए, दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।


तथा प्रबंधक श्री कौशल किशोर चौरसिया ने मुख्य अतिथि को बुके तथा माल्यार्पण एवं प्रिंसिपल छत्रपाल चौरसिया ने विशिष्ट अतिथि अनंत लाल यादव को माल्यार्पण कर स्वागत किया।

आराध्या, शबाना, रिया वर्मा, अंशिका वर्मा,प्रतीक चौधरी,हुमैरा खातून, आयरा खातून, श्रेया,ऋतिक,राज़ विश्वकर्मा,अर्पिता,प्रियांशु,हिमांशु,विशाल,अनन्या आदि छात्र/छात्राओं के बीच मुख्य अतिथि अमित अंजन एवं विशिष्ट अतिथि अनंत लाल यादव तथा विद्यालय के प्रबंधक श्री कौशल किशोर चौरसिया, प्रिंसिपल श्री छत्रपाल चौरसिया ने प्रथम/द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया।


कार्यक्रम का सफल संचालन आर. एस.पब्लिक स्कूल के अध्यापक, श्री प्रदीप कुमार गौंड़ ने किया।
इस दौरान अमित अंजन ने
राम आयेंगे तो मैं अंगना सजाऊंगी….जैसे तमाम भक्ति एवं देश भक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुति देकर छात्रों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
स्कूल के प्रबंधक श्री कौशल किशोर चौरसिया ने आगंतुक सभी मेहमानों तथा छात्र/छात्राओं को धन्यवाद दिया।कार्यक्रम में स्कूल के सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाएं मौजूद रहे।

सत्यार्थ वेब न्यूज

शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”

महराजगंज 24/03/025

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!