मनबढो ने समय से पहले जलादी होली का
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
सोनभद्र के रायपुर थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत सेमरिया टोला तेलाड़ी में आज सुबह 6 बजे के करीब गांव के ही कुछ मनबढ़ लोगों के द्वारा होलीका को जला दिया गया होली का को जलते देख अगल बगल के लोगों के द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन आग पर काबू नहीं मिली होली का पुरी तरह से जल गई मौके पर रायपुर की पुलिस भी पहुंच गई थी ग्रामीणो का मानना है इस गांव में कई ऐसे लड़के हैं पुरी रात गांव में घुम कर अशब्दों का प्रयोग करते हुए पुरी रात तांडव करते हैं ऐसे लोगों को पुलिस का थोड़ा सा भी डर नहीं है गांव के कुछ लोगों का मानना है कि अब दुसरी होली का नहीं बनाई जाएगी जब तक एसे अराजक तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही नहीं होती है इस सम्बन्ध में थाना रायपुर प्रभारी से पुछने पर बताया कि होली का जलाने वाले को थाने पर बैठाया गया है इसके उपर कार्यवाही की जाएगी