महिला सशक्तिकरण के हक एवं अधिकार के लिये सिनेर्जी संस्था द्वारा किया गया नुक्कड़ नाटक” का आयोजन।
पुष्पेन्द्र कुमार संवाददाता लखनऊ
आज दिनाँक 8 मार्च 2025 को ब्लॉक चिनहट, बीकेटी और काकोरी के ग्राम पंचायत रैथा , सिरगामऊ, नागवामऊ मे।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर “सभी महिलाओं और बेटियों के लिए हक एवं अधिकार सशक्तिकरण” थीम के तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। यह आयोजन महिलाओं के अधिकारों, समानता और सशक्तिकरण के प्रति समाज में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से किया गया
व संस्था द्वारा चलाई जा CHI परियोजना ,स्वास्थ्य एवं आरोग्य के विषयों पर चर्चा करते हुये
स्थानीय समुदायों द्वारा स्वास्थ्य के समस्त मुद्दे व महिलाओं के अधिकारों के महत्व के साथ साथ स्वास्थ्य के मुद्दों के समक्ष आने वाली चुनौतियों पर गहरे विचार करने का अवसर मिला। नाटक में महिलाओं के अधिकारों, उनके प्रति समाज की धारणाओं और रुढ़वादी परंपरा को वतर्मान समानता के अधिकार की दृष्टि से देखते हुये प्रभावशाली तरीके से दर्शाया गया