(ब्यूरोचीफ) सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश
• जल जीवन मिशन में सुलतानपुर ने प्राप्त की बड़ी सफलता।
• 764 में 761 बोरिंग पूर्ण, 13,5,55 किमी पाइपलाइन बिछाकर हर घर जल की ओर बढ़े कदम“
सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर : जनपद में जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ पेय जल पहुंचाने का कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। जिलाधिकारी कुमार हर्ष की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में यह जानकारी सामने आई। मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की उपस्थिति में हुई इस बैठक में प्रगति रिपोर्ट पर विस्तृत चर्चा की गई।
जल जीवन मिशन के अधिशासी अभियंता ने बताया कि केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत जनपद में फेस–2 और फेज– 3 में गायत्री प्रोजेक्ट यूनिवर्सल और विंध्य टेलीलिंकस लिमिटेड द्वारा कार्य किया जा रहा है। अब तक 764 बोरिंग के लक्ष्य में से 761 बोरिंग का कार्य पूर्ण कराया जा चुका है। इसके साथ ही 14,4,08 किलोमीटर लक्ष्य के सापेक्ष 13,5,55 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाई जा चुकी है। वर्तमान में 339 गांव में नियमित रूप से जलापूर्ति की जा रही है।
जिलाधिकारी कुमार हर्ष ने कार्यदायी संस्थाओं को पाइपलाइन बिछाने के दौरान क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत का कार्य सावधानीपूर्वक कराने के निर्देश दिए। साथ ही पंप हाउस और बाउंड्रीवॉल निर्माण के बचे कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने को कहा। थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन एजेंसी को कार्य की गुणवत्ता की नियमित जांच करने और समय पर रिपोर्ट जमा करने के निर्देश दिए गए।
उल्लेखनीय है कि मैसर्स यूनिवर्सल द्वारा 32 पेयजल योजनाएं पहले ही ऑपरेशन एवम मेंटेनेंस स्तर पर पूर्ण कर ली गई है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दूर दराज के गांव का दौरा कर यह सुनिश्चित करने की निर्देश दिए कि कोई भी गांव इस महत्वपूर्ण योजना से वंचित न रहे।
Leave a Reply