निचलौल पुलिस ने नौ हजार लीटर नकली डीजल और पेट्रोल भरा टैंकर किया बरामद

महराजगंज के निचलौल पुलिस ने, मुखबिर की सूचना पर एक संदिग्ध टैंकर के साथ, दो लोगों को नकली डीजल और पेट्रोल की, बिक्री के करने के आरोप में गिरफ्तार कर, टैंकर को जब्त कर लिया है।
पूर्व में तो पुलिस को केवल शक था, लेकिन पूर्ति निरीक्षक के जांच पड़ताल में, हकीकत का पता चला। पकड़े गए टैंकर में नौ हजार लीटर नकली पेट्रोल और डीजल (साल्वेंट) भरा हुआ है। जिसे महराजगंज के किसी पेट्रोल पंप पर बिक्री के लिए लाया गया था।
नकली पेट्रोल और डीजल (सॉल्वेंट) की बिक्री नहीं हो पाने की स्थिति में, चालक टैंकर को लेकर वापस गोरखपुर लौट रहा था।
इस मामले में निचलौल पुलिस ने मंगलवार को पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर, टैंकर मालिक समेत तीन के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया है।
निचलौल पूर्ति निरीक्षक इंद्रभान पटेल ने बताया कि, दो फरवरी को उन्हें मोबाइल फोन के जरिए पुलिस से सूचना मिली कि, एक टैंकर को पकड़ कर थाना परिसर में रखा गया है।

उक्त टैंकर में बिक्री के लिए नकली डीजल (सॉल्वेंट) और पेट्रोल लोड है।
सूचना के मुताबिक तीन फरवरी को थाने पहुंच जांच पड़ताल की गई। तो पता चला कि टैंकर में भरा हुआ डीजल और पेट्रोल पूरी तरह से नकली है।
पूछताछ में टैंकर चालक मोहम्मद उमर ने बताया कि उसके साथ साबान अली जो टैंकर पर खलासी का कार्य करता है। गोरखपुर निवासी वाहन मालिक, अखिलेश कुमार के कहने पर वह, दो फरवरी को टैंकर में नकली डीजल (सॉल्वेंट) और पेट्रोल को लोड किया था।जिसकी अवैध बिक्री के लिए वे दोनों नौतनवा पहुंचे थे।
जहां वाहन मालिक अखिलेश कुमार द्वारा, बताए गए पता स्थित पेट्रोल पंप पर उक्त नकली तेल को उतारना था, लेकिन वहां किसी भी पेट्रोल पंप पर नकली तेल की विक्री नहीं हो सका।
इस स्थिति में नकली डीजल (सॉल्वेंट) और पेट्रोल भरे टैंकर को, लेकर निचलौल के रास्ते गोरखपुर वापस लौट रहा था।

जहां रात करीब नौ बजे निचलौल पुलिस थाना गेट के पास पकड़ लिया, और थाना परिसर लेकर चली आई।
पूर्ति निरीक्षक इंद्रभान पटेल ने बताया कि, उनके ओर से थाना परिसर में मौजूद टैंकर के तीन चैंबरों में नौ हजार लीटर नकली डीजल (सॉल्वेंट) और पेट्रोल तेल की माप की गई है। जबकि टैंकर का चौथा चैंबर खाली पाया गया है।
चालक मुहम्मद उमर के मुताबिक, चौथे चैंबर में भरा गया तीन हजार लीटर नकली तेल, एक फरवरी को ही कुशीनगर जिले के कसया स्थित, लारी पेट्रोल पंप पर बेच दिया गया है।
जांच टीम ने टैंकर के तीनों चेंबरों से एल्युमिनियम के बर्तन में नमूना लेकर जांच की। उसके बाद नकली तेल लदा टैंकर सीज करते हुए पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।
थाना प्रभारी निचलौल गौरव कन्नौजिया ने बताया कि – पूर्ति निरीक्षक इंद्रभान पटेल के जांच पड़ताल और तहरीर के आधार पर आरोपी टैंकर मालिक अखिलेश कुमार निवासी गोरखपुर और टैंकर चालक मोहम्मद उमर तथा खलासी सहबान के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर,आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
सत्यार्थ वेब न्यूज
शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”
महराजगंज














Leave a Reply