सोनौली पुलिस और एस एस बी की संयुक्त चेकिंग में
एक व्यक्ति के पास से 19 ग्राम हेरोइन बरामद
ब्यूरो चीफ नौतनवां
आसिफ नवाज
महाराजगंज सोनौली नफर अभियुक्त जोगिंदर धरिकार पुत्र स्व० शिव शंकर धरिकार उम्र 19 वर्ष निवासी सिद्धार्थ नगर न,०पा० थाना वोड़ा जिला रूपंदेही लुंम्बनी राष्ट्र नेपाल के पास से 19 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ जो थाना अंतर्गत फरेंदी तिवारी बाजार के पास से गिरफ्तार किया गया
गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर कोतवाली सनौली में मु०अ०स०13/2025 धारा 8/22/23 NDPS Act जोगिंदर धरिकार को अग्रिम कार्यवाही के लिए न्यायालय महाराजगंज भेजा गया
गिरफ्तारकर्ता टीम का नाम
सी ओ नौतनवां जय प्रकाश त्रिपाठी
उ०नि० रोहित सविता
उ०नि०सौरभ सिंह
हे०का०भानू प्रताप सिंह
का०अमरेश राय
SSB टीम
उ०नि०/GD श्री जतिन
हे०का०रवि कुमार
का०/GD संजय सिंह चौहान
का०/GD सुदीप पात्रा
का०/GD सुनिल विष्ट रहे