गंगेश कुमार पाण्डेय
(ब्यूरोचीफ) सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश
“आम बजट से जनपद के 5. 27 लाख किसानों को होगा फायदा, बदलेगी जिले की तस्वीर
सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर;
तमाम समस्याओं से जूझ रहे जिले के किसानों समेत अन्य वर्गों को केंद्र सरकार की ओर से शनिवार को जारी आम बजट ने राहत पहुंचाई है। जिले के 2398 स्कूलों को इंटरनेट सेवा मिलने से वहां के विद्यार्थियों को फायदा मिलेगा। स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ने से मरीजों और स्लैब बढ़ने से आयकर दाताओं को राहत मिली है।
प्रशिक्षण व ऋण की व्यवस्था से स्वरोजगार के इच्छुक लोग सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योगों की स्थापना कर सकेंगे। शिक्षा के क्षेत्र में सुधार से छात्रों के आगे का मार्ग प्रशस्त हो सकेगा। घरेलू गैस, रसोई के उपयोग की सामग्रियों का दाम नहीं घटने गृहणियों को फायदा नहीं मिल सका। जलजीवन मिशन के बजट में बढ़ोतरी से जिले की लंबित पेयजल योजनाओं के पूरी होने के आसार हैं।
व्यावसायिक खेती को बढ़ाव मिल सकेगा
कृषि संयंत्राें पर छूट का दायरा बढ़ाने और उर्वरक पर रियायत के साथ केसीसी की ऋण सीमा बढ़ाने से जिले के करीब 5.27 लाख किसानों को खेती में सहूलियत मिली है। दूबेपुर कस्बे के तिवारीपुर गांव के किसान कृष्ण कुमार तिवारी ने बताया कि केसीसी का दायरा बढ़ने से नकदी फसलों और व्यावसायिक खेती को बढ़ाव मिल सकेगा। महाजितपुर के तुफैल खान ने बताया कि किसान मौसमवार ऋण लेकर खेती के कार्य में उपयोग कर सकेंगे। उर्वरक व कृषि संयंत्रों पर राहत से किसानों की खेती अच्छी हो सकेगी।
उद्यमियों को मिला लाभ, युवा कर सकेंगे स्वरोजगार
स्वरोजगार के इच्छुक युवाओं को सरकार ने सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योगों की ओर बैंकों की सहायता से प्रेरित किया नौकरियां नहीं मिलने पर युवा बैंकों से विभिन्न उद्यमों की स्थापना के लिए ऋण लेकर उसे स्थापित कर सकेंगे। व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री रवींद्र त्रिपाठी ने बताया कि उद्यमियों का सरकार ने बजट में विशेष ध्यान रखा है। शहर निवासी नीरव पांडेय ने बताया कि सरकार के बजट से व्यापारियों को बड़ी राहत मिली है। युवाओं के हाथों को काम मिल सकेगा।
मोबाइल सस्ता होने से युवाओं को मिला लाभ
मोबाइल, टीवी व लैपटॉप समेत कई इलेक्ट्रॉनिक सामानों के दामों में नियंत्रण से खासकर युवाओं को फायदा पहुंचा है। जिले की करीब 28 लाख आबादी में 16 लाख के करीब युवा बताए जा रहे हैं। मोबाइल फोन और लैपटॉप सस्ता होने से इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध होगी। युवा इसका इस्तेमाल करके आगे बढ़ सकेंगे। इसकी वजह सरकार के डिजिटल उपक्रम को भी बढ़ावा मिल सकेगा। बीफार्मा का कोर्स पूरा करने वाले मेडिकल कॉलेज के पास के निवासी आरुष गुप्ता ने बताया कि मोबाइल व लैपटॉप सस्ता होने से युवाओं को फायदा होगा। सत्यम चौरसिया ने बताया कि सरकार ने युवाओं पर कई योजनाओं में ध्यान दिया है। मोबाइल का लाभ मिलेगा।
असरोगा पारेषण उपकेंद्र के बजट की स्वीकृति के आसार
विद्युत पारेषण में सुधार की योजना से गर्मी में बिजली की भारी दिक्कत झेल चुके करीब साढ़े चार उपभोक्ताओं को राहत मिलने की उम्मीद जगी है। केंद्र सरकार की योजना से पारेषण के साथ वितरण के उपकेंद्रों के बढ़ने की उम्मीद लोग लगा रहे हैं। असरोगा में लंबित 132 केवी पारेषण उपकेंद्र के बजट की स्वीकृति मिलने के आसार बढ़ गए हैं।
28 हजार बच्चों को मिलेगा फायदा
केंद्र सरकार ने अपने बजट में पोषण योजना पर फोकस किया है। जिले में कुपोषित व अतिकुपोषित करीब 28 हजार बच्चों के कुपोषण के दायरे से बाहर निकलने की उम्मीद है। सरकार की ओर से उन्हें पुष्टाहार दिया जा रहा है, लेकिन इसका लाभ नियमित बरकरार रहने की उम्मीद है।
रसोई के सामानों पर नहीं हो सका नियंत्रण
घरेलू में खासकर रसोई के सामानों की महंगाई पर नियंत्रण के उपाय नहीं किए जाने से बजट से महिलाओं को निराशा मिली है। शास्त्रीनगर निवासी मनीषा सिंह ने बताया कि सरकार ने कॉमर्शियल उपयोग की गैस सिलिंडर का दाम घटा दिया, लेकिन घरेलू सिलिंडर के दामों में कमी नहीं की। कूरेभार ब्लाक अंतर्गत मदनपुर निवासी राजकुमारी पाण्डेय धर्मपत्नी श्री भगवान प्रसाद पांडेय ने बताया कि सब्जियों के दामों पर कुछ नियंत्रण के उपाय किए गए हैं लेकिन रसोई में उपयोग किए जाने वाले मसाला, दूध व अन्य सामानों के दामों पर नियंत्रण नहीं किया गया है। बिजली बिल पर भी सरकार ने ध्यान नहीं दिया है।
मध्यवर्ग को बजट से मिली राहत
केएनआई के वाणिज्य संकाय के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. बीके झा ने कहा कि केंद्र का बजट मध्यम वर्गीय परिवार लिए सर्वाधिक राहत देना वाला है। पहली बार 12 लाख रुपये तक आय वालों को नई प्रणाली से राहत मिली है। करदाताओं की अधिक बचत होगा। जनपद के वरिष्ठ पत्रकार एवम युवा उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष (सुदनापुर) श्री गंगेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि नए टैक्स स्लैब में 12.75 लाख रुपये तक आय वालों को टैक्स से विशेष छूट दी गई है, इससे अधिक आय वालों को सभी स्लैब में कर देना होगा। पुरानी पेंशन की तरह पुराने टैक्स स्लैब वालों को राहत न देना, कहीं न कहीं घरेलू बचत, होम लोन की छूट व बीमा योजनाओं को हतोत्साहित करेगा।
शिक्षक सर्वेश सिंह ने बताया कि बजट कृषि, पर्यटन विनिर्माण, एमएसएमई क्षेत्र को बढ़ावा देने वाला है। इससे रोजगार, निर्यात व ग्रोथ को बढ़ावा मिलेगा। बैंक कर्मी शैलेश कुमार पांडे ने कहा कि बजट में नौकरीपेशा वालों को राहत दी गई है। अतिमध्यम वर्गीय व मध्यम वर्गीय का ध्यान नहीं रखा गया है। महंगाई कम करने के लिए जरूर प्रबंध नहीं किए गए हैं।