पूर्व माध्यमिक विद्यालय पनारी के बच्चों ने बढ़ाया जिला मान
रिपोर्ट ललित नामदेव ललितपुर
ललितपुर । लखनऊ के आंचलिक विज्ञान नगरी में हुंडई मोटर्स इंडिया फाउंडेशन एवं अगस्त्य इंटरनेशनल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान से दो दिवसीय इनोफेस्ट (इनोवेशन फेस्टिवल) का आयोजन किया गया ।
जिसमें उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा राज्य के 14 जिलों के नन्हे विद्यार्थियों के द्वारा विज्ञान और नवाचार पर आधारित प्रोजेक्ट और मॉडल का प्रस्तुतीकरण किया गया । इस अवसर पर हुंडई मोटर्स इंडिया फाउंडेशन के राहुल पुंगा जी एवं अगस्त्य इंटरनेशनल फाउंडेशन के मुकेश कुमार महाप्रबंधक विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
इस कार्यक्रम में 140 विज्ञान के प्रोजेक्ट को कक्षा 6 से 8 तक के 54 विद्यार्थियों के द्वारा प्रस्तुत किए गए इसमें ललितपुर के ब्लॉक जखौरा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय पनारी से सचिन विश्वकर्मा और प्रवीण कुशवाहा ने भाग लेकर पांचवा स्थान प्राप्त किया व जिले का मान बढ़ाया।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद जाकिर ने बच्चों की विज्ञान के प्रति रुचि की काफी सराहना की व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की विद्यालय परिवार की ओर से प्रतिभा यादव सीमा जैन तारा तिवारी नंदिनी खुर्शीद बानो पूर्णिमा व विद्या वाहिनी की ओर से नीरज शर्मा एरिया मैनेजर व संजीव पटेल विनय चतुर्वेदी हर्षित आदि उपस्थित रहे।