Advertisement

बजट में हो गई ये बड़ी घोषणा, एक क्लिक में देखें ये बड़े ऐलान

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बजट पेश कर दिया है। उन्होंने कहा कि हम आर्थिक विकास की ओर देख रहे हैं। यह देश की आकांक्षाओं का बजट है। सीतारमण लगातार आठवीं बार सदन में बजट पेश कर रही हैं। वित्त मंत्री ने डेयरी और फिशरी फार्मर्स के लोन की सीमा बढ़ाने का ऐलान किया है। इसके अलावा एमएसएमई सेक्टर का क्रेडिट कवर बढ़ाने का भी ऐलान किया गया है। इससे पहले वह छह पूर्णकालिक और दो अंतरिम बजट पेश कर चुकी हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि हम दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था हैं।

बजट भाषण के दौरान निर्मला सीतारमण ने किसान क्रेडिट कार्ड में लोन की सीमा बढ़ा दी। अब 5 लाख तक का लोन मिल सकता है।

LED, LCD टीवी के घटेंगे दाम

वित्त मंत्री ने ऐलान किया है कि एलईडी, एलसीडी टीवी पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 2.5 फीसदी कर दी जाएगी। ऐसे में इन इलेक्ट्रॉनिक समानों के दाम कम होंगे। लिथियम ऑयन बैट्री सस्ती होगी। इसमें सरकार ज्यादा निवेश करेगी।

36 जीवन रक्षक दवाएं कस्टम फ्री

: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 36 जीवन रक्षक दवाओं पर पूरी तरह से सीमा कर खत्म कर दिया जाएगा। सभी सरकारी अस्पतालों में कैंसर डे केयर सेंटर बनाए जाएंगे। कैंसर के इलाज की दवाएं ससंती होंगी। 6 जीवन रक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यूटी 5 फीसदी कर दी जाएगी।

वित्त मंत्री के भाषण की खास बातें

जल जीवन मिशन का बजट आउटलेट 100 प्रतिशत कवरेज हासिल करने के लिए बढ़ाया गया. नई परियोजनाओं में 10 लाख करोड़ रुपये की पूंजी डालने के लिए संपत्ति मुद्रीकरण योजना 2025-30 शुरू की जाएगी।

2025 में किफायती आवास की अतिरिक्त 40,000 इकाइयां पूरी की जाएंगी.

बिजली वितरण और ट्रांसमिशन कंपनियों को मजबूत किया जाएगा

पयर्टन बढ़ाने के लिए बुद्ध सर्किट पर जोर.

बोध गया को विकसित किया जाएगा.

इसके साथ ही बिहार में नई नहर योजना को मंजूरी दी गई.

12 लाख तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं
वित्त मंत्री ने इस बजट में सबसे बड़ा ऐलान कर दिया है। अब 12 लाख तक की सालाना कमाई करने वालों को कोई टैक्स नहीं देना होगा।

इनकम टेक्स पर सरकार का बड़ा फैसला
बजट में इनकम टैक्स को लेकर इस बार कोई राहत नहीं दी गई है। पुरानी टैक्स रिजीम में अब भी 2.50 लाख रुपए से ऊपर की कमाई पर टैक्स देना होगा। बीते 10 सालों में पुरानी टैक्स रिजीम में इनकम टैक्स छूट में कोई छूट नहीं दी गई है।

इसमें आखिरी बार 2014-15 में बदलाव किया गया था। तक इनकम टैक्स छूट को 2 लाख रुपए से बढ़ाकर 2.50 लाख रुपए किया था। यानी 2.50 लाख रुपए तक की इनकम पर आपको जीरो यानी कोई टैक्स नहीं देना होगा।

हालांकि बजट 2020-21 में सरकार नई टैक्स रिजीम लेकर आई थी। इसमें 3 लाख रुपए तक की इनकम टैक्स फ्री किया गया था। तक से अब तक इसमें भी कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि वह अगले सप्ताह नया इनकम टैक्स बिल लेकर आएंगी। सरकार ने बजट में कैंसर की दवाएं सस्ती करने का ऐलान किया। अगले 3 साल में देश के सभी जिलों में कैंसर डे केयर सेंटर बनाए जाएंगे। अगले फाइनेंशियल इयर में ही ऐसे 200 सेंटर बनाए जाएंगे।सरकार का फोकस बिहार पर भी दिखा, जहां इसी साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। सीतारमण ने बिहार के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी की स्थापना करने का ऐलान किया। राज्य में IIT का विस्तार होगा। मखाना बोर्ड और 3 नए एयरपोर्ट भी बनाए जाएंगे।

बजट में अब तक बड़े ऐलान

ओला, स्विगी में काम कर रहे युवाओं के लिए आईकार्ड बनेंगे और e-shram पोर्टल पर रजिस्‍ट्रेशन होगा। जन आरोग्‍य योजना का लाभ भी गिग वर्कर्स को मिलेगा। इसके अलावा, मेडिकल की पढ़ाई के लिए 10 हजार सीटें कॉलेजों और अस्‍पतालों में बढ़ाई जाएंगी। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 भाषण में युवाओं की जॉब-स्किलिंग से जुड़ी ये 8 घोषणाएं कीं-

बजट 2025 भाषण की मुख्य बाते

12 लाख रुपए की आय पर कोई इनकम टैक्स नहीं

किसानों के लिए प्रधानमंत्री धनधान्य योजना का ऐलान

किसान क्रेडिट कार्ड पर कर्ज की लिमिट 5 लाख रुपए की

बिहार में मखाना बोर्ड बनाने की घोषणा

स्टार्ट अप के लिए 10 हजार करोड़ के फंड की घोषणा

MSME के लिए लोन की राशि बढ़ाकर 10 करोड़ रुपए की

खिलौनों के लिए राष्ट्रीय योजना बनेगी

लेदर स्कीम से 22 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा

डेयरी और फिशरी के लिए 5 लाख तक का लोन

असम के नामरूप में यूरिया प्लांट लगेगा

पीएम धनधान्य योजना लायेंगे, 100 जिलों को मिलेगा फायदा

मेडिकल उपकरण सस्ते होंगे

इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सस्ते होंगे

मोबाइल फोन सस्ते होंगे

अगले हफ्ते आयेगा आयकर बिल

कस्टम रेट कम किया जाएगा

कैंसर की 36 दवाएं सस्ती होंगी

KYC प्रकिया और आसान होगी

इलेक्ट्रिक कार सस्ती होंगी

वरिष्ठ नागरिकों को टैक्स छूट बढ़ाई

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!