गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता नें कार्यालय में किया ध्वजारोहण,
सूरज यादव, गौरैला पेंड्रा मरवाही। पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया, इस अवसर पर पुलिस के जवानों की टुकड़ी ने तिरंगे झंडे को सलामी दिया तथा कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारीगण के साथ सामूहिक रूप से राष्ट्रगान किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ओम चंदेल, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती निकिता तिवारी एवं कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।