कुंभ से स्नान कर लौट रही बोलेरो रोड से नीचे फिसली सात घायल, तीन गम्भीर
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830

सोनभद्र जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के पटवध मोड़ के लगभग कुंभ से स्नान कर लौट रही बोलेरो रोड से नीचे फिसली जिसमें कुल सात लोग घायल हुए जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। बता दें कि मांची थाना क्षेत्र के सुअरसोत निवासी रामचंद्र जायसवाल पुत्र स्व शोभनाथ जायसवाल उम्र लगभग ६० वर्ष अपने परिवार के साथ कुंभ स्नान करने गए हुए थे। स्नान पूजन करने के बाद घर लौट रहे थे कि पटवध मोड़ के लगभग आईटीआई कालेज के पास बोलेरो संख्या यूपी ६४ एक एफ ३६८३ अनियंत्रित होकर रोड के नीचे यूकेलिप्टस के पेड़ से टकरा गई जिसमें रामचंद्र जायसवाल पुत्र शोभनाथ जायसवाल,कबुतरी पत्नी रामचंद्र जायसवाल, गुप्तेश्वर जायसवाल पुत्र रामचंद्र, संगीता जायसवाल पत्नी गुप्तेश्वर, श्रेया पुत्री गुप्तेश्वर, प्रज्ञा पुत्री गुप्तेश्वर, दुर्गावती पत्नी लालबहादुर घायल हो गए। एम्बुलेंस से सभी वैनी सीएचसी में लाया गया। उपचार के बाद सभी को छोड़ दिया गया। वहीं स्थिति गंभीर होने पर रामचंद्र, कबुतरी, गुप्तेश्वर को जिला अस्पताल रावर्ट्सगंज भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है।
















Leave a Reply