उन्नाव में फैल रहा नगीना सांसद चन्द शेखर आजाद का संगठन भीम आर्मी
रिपोटर. विकास कुमार
चमरौली जिला उन्नाव
आज भीम आर्मी भारत एकता मिशन के तत्वाधान में ग्राम दौलतपुर पोस्ट चमरौली जिला उन्नाव में जिला प्रवक्ता मेवालाल बौद्ध ने भीम आर्मी जागरूकता अभियान आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि मण्डल महासचिव लखनऊ मा.गिरीश रावत एवं विशिष्ट अतिथि जिला सहसंयोजक आशीष कुमार रावत रहे जिसमें भीम आर्मी सदस्यता अभियान भी चलाया गया जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़ कर सदस्यता ली और भीम आर्मी मण्डल महासचिव द्वारा छोटे बच्चों को पेन व कापी देकर लोगों को अपने बच्चों को पढ़ाने को कहा। तथा भीम आर्मी भारत एकता मिशन की टीम को देखते हुए लोगो ने नगीना सांसद चंद शेखर आजाद जी का साथ देने को कहा तथा जिला सहसंयोजक ने बताया कि भीम आर्मी की पहचान है गरीब असहाय लाचार लोगो की मदद करना। पूरे देश में गांव गांव तक फैल रहा भीम आर्मी संगठन। बहुत जल्द बन सकती है चन्द शेखर आजाद की पार्टी की सरकार। उन्नाव में भीम आर्मी गांव गांव तक पहुंचने की हो रही कोशिश जागरूकता अभियान में बताया गया कि शिक्षा बहुत जरूरी है कार्यक्रम में अर्जुन जी, मनोज भारती, विकास भारतीय, अरुण कुमार, डाक्टर राजेश कुमार चौधरी, शुशील जी,आदरणीय भंते जी उपस्तिथि रहे जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।