Advertisement

अयोध्या धाम के प्रथम वर्षगांठ पर सुंदरकांड और भजन संध्या का आयोजन

ब्यूरो चीफ नौतनवां
आसिफ नवाज

अयोध्या धाम के प्रथम वर्षगांठ पर सुंदरकांड और भजन संध्या का आयोजन


महाराजगंज ठूठीबारी के प्राचीन विंध्याचल काली माता मंदिर के परागण में श्री राम अयोध्या धाम के प्रथम वर्षगांठ के शुभ अवसर पर संगीतमय सुंदरकांड पाठ और भजन का आयोजन किया गया जिसमें काली माता रानी के मुख्य सेवक भजन गायक संजय पांडे और चंद्रशेखर पांडे जी ने सुंदरकांड पाठ को प्रस्तुत किया और उसके बाद भजनों के क्रम में भगवान गणेश जी की प्रस्तुति में सबसे पहले सुमिरन करता तेरा रामजी का भजन मेरी झोपड़ी के आज भाग्य जाग जाएंगे राम आएंगे और जेकर राम ना बिगड़े ओकर लोग का बिगड़ी जी और मां काली जी भोलेनाथ जी और हनुमान जी सभी देवी देवताओं का आह्वान भजनों के माध्यम से किया गया
सहयोगी कलाकारों में मल्लू जी गोलू जायसवाल बोर्ड मधुसूदन जी नल पर नितेश मोदनवाल और ऑक्टोपैड पर गुड्डू ने बहुत सुंदर तरीके से संगत किया प्रभु राम जी और माता रानी के जयकारों से ठूठीबारी उपनगर गुंजनमय हो उठा
अंत में काली माता मंदिर समिति द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें भक्तों ने माता रानी का प्रसाद ग्रहण किया

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!