ब्यूरो चीफ नौतनवां
आसिफ नवाज
अयोध्या धाम के प्रथम वर्षगांठ पर सुंदरकांड और भजन संध्या का आयोजन
महाराजगंज ठूठीबारी के प्राचीन विंध्याचल काली माता मंदिर के परागण में श्री राम अयोध्या धाम के प्रथम वर्षगांठ के शुभ अवसर पर संगीतमय सुंदरकांड पाठ और भजन का आयोजन किया गया जिसमें काली माता रानी के मुख्य सेवक भजन गायक संजय पांडे और चंद्रशेखर पांडे जी ने सुंदरकांड पाठ को प्रस्तुत किया और उसके बाद भजनों के क्रम में भगवान गणेश जी की प्रस्तुति में सबसे पहले सुमिरन करता तेरा रामजी का भजन मेरी झोपड़ी के आज भाग्य जाग जाएंगे राम आएंगे और जेकर राम ना बिगड़े ओकर लोग का बिगड़ी जी और मां काली जी भोलेनाथ जी और हनुमान जी सभी देवी देवताओं का आह्वान भजनों के माध्यम से किया गया
सहयोगी कलाकारों में मल्लू जी गोलू जायसवाल बोर्ड मधुसूदन जी नल पर नितेश मोदनवाल और ऑक्टोपैड पर गुड्डू ने बहुत सुंदर तरीके से संगत किया प्रभु राम जी और माता रानी के जयकारों से ठूठीबारी उपनगर गुंजनमय हो उठा
अंत में काली माता मंदिर समिति द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें भक्तों ने माता रानी का प्रसाद ग्रहण किया