सीतापुर जिला अस्पताल में आज एनआरसी‘ (पुनर्वास केंद्र) के भवन का का उद्घाटन
सीतापुर – जिला अस्पताल में आज एनआरसी ‘( पुनर्वास केंद्र) के भवन का का उद्घाटन उपस्थित लाभार्थी धर्मा देवी पत्नी सुशील कुमार तंबौर की निवासी थी उसके द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार राव ने फीता कटवा कर एनआरसी भवन का उद्घाटन करवाया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार राव- ने आज समस्त अधिकारियों को संदेश दिया उन्होंने स्वयं भवन का उद्घाटन ना करके एक मिसाल कायम की है उन्होंने वहां पर उपस्थित कुपोषित बच्चा शिवा की माता से भवन का उद्घाटन करवाया यह एक बहुत बड़ा सरहनी कार्य है इस प्रांगण में 10 बेड के पोषण पुनर्वास केंद्र की स्थापना की गई इस भवन में अति कुपोषित सैम बच्चों की देखभाल करके उनको स्वस्थ किया जाता है अति गंभीर श्रेणी वाले बच्चों को 14 दिन रोककर इलाज की सुविधा दी जाती है बच्चे के साथ माता को रोकने की जिम्मेदारी भी पुनर्वास केंद्र की होती है जब बच्चा स्वस्थ होकर पुनर्वास केंद्र से बाहर निकलता है तो उसे कुछ धन राशि भी दी जाती हे और उन्हें स्वस्थ बनाकर घर भेजा जाता है इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक में जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार राव, अधिशासी अभियंता ग्रामीण ज्ञानेंद्र सिंह, एवम जिला कोऑर्डिनेटर एवं डॉ राजशेखर, शहर बाल विकास परियोजना अधिकारी अनूप सिंह, सुपरवाइजर सुमित्रा सिंह, राजदुलारी एवं अन्य अधिकारी गण मौजूद थे
रिपोर्टर – सुरेंद्र तिवारी,सीतापुर