संवाददाता – प्रेम नारायण शुक्ला बहराइच उत्तर प्रदेश
बहराइच में क्रांतिकारी पत्रकार महासंघठन की मीटिंग का हुआ विशाल आयोजन
क्रांतिकारी पत्रकार परिषद बहराइच की प्रथम बैठक: दृगराज यादव अध्यक्ष घनश्याम बर्मा महासचिव प्रस्तावित
बहराइच बृहस्पतिवार को ब्लू वेल्स ग्रीन एकेडमी विधालय ताजपुर गोबरहा विकास खंड हुजूरपुर तहसील कैसरगंज मैं पूर्व निर्धारित बैठक आहूत की गयी जिसमें केंद्रीय प्रमुख क्रांतिकारी माननीय अनिल दूबे आजाद जी के कुशल निर्देशन एवं प्रदेश प्रभारी क्रांतिकारी दीप नारायण सिंह जी के नेतृत्व में क्रांतिकारी पत्रकार साथियों के बीच मे सर्वसम्मत से जिला अध्यक्ष के रूप में दृगराज यादव का चयन किया गया एवं क्रांतिकारी पत्रकार घनश्याम वर्मा को महासचिव के रूप में प्रस्तावित किया गया इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित क्रांतिकारी पत्रकार संजय शुक्ल एवं ओम प्रकाश सिंह ओम प्रकाश जायसवाल आदित्य दर्जन सभी साथियों ने अपने विचार व्यक्त किया क्रांतिकारी पत्रकार परिषद को आगे बढ़ाने सदस्यता अभियान में अधिक से अधिक सदस्य जोड़ने के निर्देश दिए गए सभी सम्मानित सदस्यों ने अपने सपने सुझाव प्रगट किया इस समय पत्रकारिता करते साथियो के उपर समाज के कुछ खडयंत्रकारियो द्वारा गलत आरोप लगाया जाना व प्रताड़ित किया जाना इन सब विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई और कुछ समय बाद दिनांक निश्चित कर एक बहराइच जनपद में समस्त जिला कमेटी का गठन का सुझाव भी दिया गया और नवनियुक्त जिला अध्यक्ष व महासचिव को सभी पत्रकार साथियों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत और उत्साहवर्धन किया गया क्रांतिकारी पत्रकार एकता का नारा भी सभी क्रांतिकारी भाइयों द्वारा लगाया गया परिषद के आज की बैठक में क्रांतिकारी दीप नरायन सिंह प्रदेश प्रभारी, संजय सुक्ला जिला प्रभारी बहराइच, नौशाद खान, धीरेंद्र यादव भानू प्रताप सिंह, भानू प्रताप जयसवाल, दृगराज यादव जिलाध्यक्ष, घनश्याम वर्मा जिला महासचिव,संदीप गुप्ता , प्रेम नरायण शुक्ला संदीप यादव, सरीफ अहमद ,धर्मेन्द्र कुमार सिंह , प्रवीण मिश्र, फुलेराज यादव सहित जिले भर के अन्य क्रांतिकारी संपादक एवं पत्रकार साथी मौजूद रहे उपस्थित पत्रकार साथियों ने संकल्प लिया की केंद्रीय प्रमुख के निर्देश पर संगठन को मजबूत करने का सभी साथी पूरा प्रयास करेंगे