महराजगंज Reporter:- शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”
खुटहा बाजार क्षेत्र के, प्रसिद्ध बलिया नाला, के निर्माण की जागी उम्मीद, लोगों में छाई खुशियां

☞ जनता पूछती रही है सवाल,आखिर कब बनेगा बलिया नाला का पुल…?
☞ नए साल में पुल के लिए धन आवंटन होने से, बलिया नाला का पुल बन जाने की जागी उम्मीद
☞ तीन वर्षों से जर्जर हो चुका है बलिया नाला का पुल
☞ जर्जर पुल के रास्ते आवागमन करते हैं,पनियरा और सदर विधान सभा क्षेत्र के हजारों लोग
☞ पुल को कभी भी ध्वस्त हो जाने की,मन में बनी रहती है भय
महराजगंज जनपद के पकड़ी – खुटहा – पनियरा मुख्य मार्ग पर,रम्हौली गांव के पास ईट भट्ठे के किनारे स्थित,बलिया नाला का पुल महराजगंज जिले में काफ़ी मशहूर है।
इसका निर्माण सन 1980 के दशक में हुआ था।
इसी पुल से होकर सभी छोटी – बड़ी गाड़ियां गुजरती रहती हैं।
पनियरा और सदर विधान सभा क्षेत्र के हजारों लोग, इसी पुल से होकर महराजगंज जिला मुख्यालय,या सी.एम.सिटी गोरखपुर या फिर के.एम.सी.
डिजिटल हॉस्पिटल और जिला अस्पताल ईलाज कराने आते – जाते रहते हैं।सैकड़ों छात्र भी पढ़ाई करने के लिए इसी मुख्य सड़क से होकर अपने स्कूल कॉलेज आते – जाते रहते हैं।
बलिया नाला का पुल आज करीब तीन वर्ष पूर्व से जर्जर हो गया,फिर भी लोग जिंदगी को दांव पर लगा कर आवागमन करते रहे हैं।
फर्स्ट फेज में रूट डायवर्ट करने के लिए,मार्च 2024 में जर्जर पुल के बगल में,वैकल्पिक व्यवस्था कर सड़क तो बना दिया गया। …तो लोगों को एक बहुत बड़ी उम्मीद जागी।लेकिन दिन बदलने के साथ ही लोगों की उम्मीदों पर पानी पड़ता गया।
सत्यार्थ वेब न्यूज मीडिया नेटवर्क ने बलिया नाला के पुल की खबर को समय – समय पर प्रमुखता से प्रसारित किया था।
लेकिन वर्ष 2025 का सूरज, खुटहा बाजार क्षेत्र के लोगों के लिए अपार खुशियां लेकर आया।
सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया, और जिले के सांसद एवं केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री श्री पंकज चौधरी के संघर्षों ने खुटहा बाजार क्षेत्र के लोगों के लिए विशेष उपहार दिया है।
सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया और जिले के सांसद एवं केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री के पहल पर शासन ने बलिया नाला के पुल के निर्माण के लिए आज 358.13 लाख रुपए धन स्वीकृत कर धन अवमुक्त कर दिया है।
हिंदू युवा वाहिनी के जिला मंत्री एवं मुड़िला बाजार के पूर्व ग्राम प्रधान श्री धनंजय कुमार शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अपार खुशी जताई है एवं सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया और जिले के सांसद तथा केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री श्री पंकज चौधरी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिया है।

















Leave a Reply