सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर की अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ इकाई द्वारा लोकमाता अहिल्याबाई होलकर 300वीं जयंती वर्ष हर्षोल्लास से मनाई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के प्रबंध बोर्ड के सदस्य श्री ताराचंद सारस्वत थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने की। मुख्य वक्ता श्री सारस्वत ने अपने उद्बोधन में अहिल्याबाई होलकर के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए महिला शिक्षा में होलकर की भूमिका पर प्रकाश डाला। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कुलपति आचार्य दीक्षित ने अहिल्याबाई होलकर के जीवन के संघर्षों,हिंदू धर्म के प्रति उनकी आस्था,एवं उनके कुशल प्रशासक के रूप में किए कार्यों के लिए देवी अहिल्याबाई के जीवन से सीख लेने की प्रेरणा दी। इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की विश्वविद्यालय इकाई के समस्त सदस्यगण प्रोफेसर राजाराम चोयल,डॉ गौतम मेघवंशी,डॉ धर्मेश हरवानी डॉ. अभिषेक वशिष्ठ,डॉ मेघना शर्मा,डॉ सीमा शर्मा,डॉ संतोष शेखावत,डॉ ज्योति लखानी,इत्यादि शिक्षक उपस्थित रहे। इनके अलावा विभिन्न विभागों में कार्यरत शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक विभाग के कर्मचारीगण डॉक्टर गिरिराज हर्ष प्रोफेसर रविंद्र मंगल एवं अतिथि शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर प्रभू दान चारण ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर अभिषेक वशिष्ठ द्वारा दिया गया।