विशेष संवाददाता पुनीत मरकाम कांकेर ✍️
हल्बा समाज ने कोदागांव में मनाया शक्ति दिवस पर्व विधायक आशाराम नेताम ने की शिरकत
—————:ः ☻:ः —————
कांकेर। 26 दिसंबर को अखिल भारतीय आदिवासी हल्बा हल्बी समाज ग्राम कोदागाँव मे शक्ति दिवस हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता मा.ज्ञानू राम भुआर्य द्वारा किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आशाराम नेताम विधायक कांकेर द्वारा समाज को सम्बोधित करते हुए कहा गया कि आदिवासी हल्बा हल्बी समाज एक सभ्य और शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणीय स्थान बनाये हुए सभी आदिवासी समाज को मार्गदर्शन व सहयोग करने वाली समाज है तथा समाज की विकास के लिए आज के युवाओं से अपील किया गया। हल्बा हल्बी समाज कोदागाँव द्वारा सामाजिक भवन में टिनासेट निर्माण हेतु निवेदन सह ज्ञापन विधायक को सौंपा गया। इस अवसर पर समाज अध्यक्ष सीताराम कोटपरिया, पंचु राम नायक, बाबूलाल फ़ांफ़ा, रमेश भंडारी, एस आर कोरटिया, तुमेश कुमार चिराम एवं समाज के लोग सामाजिक परिधान में उपस्थित होकर सामाजिक कार्यक्रम में अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।