Advertisement

करप में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया

विशेष संवाददाता पुनीत मरकाम कांकेर                                                       करप में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया

कांकेर । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेश सांडिया के मार्गदर्शन में एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन के सहयोग से आयुष्मान आरोग्य मंदिर डवरखार में मधुमेह व उच्चरक्तचाप के रोगियों का नेत्र जांच ग्राम पंचायत भवन करप में किया गया । इस मौके पर ग्राम के अध्यक्ष थानूराम यादव, सरपंच दिलीप कुमार मंडावी, उप सरपंच दीपक पटेल उपस्थित थे। इस शिविर में कुल 85 लोग लाभान्वित हुए ।                  इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. उर्विन शाह राज्य सलाहकार एनसीडी डबल्यू एच ओ, जिला सलाहकार एनसीडी डॉ. योगेश प्रजापति, फाइनेंस लॉजिस्टिक अधिकारी राकेश राजपूत, डॉ. चंद्रकांत मित्ता ( सीनियर रेसिडेंट),सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सीमा साहू, कु. रश्मि ध्रुव, कु. केसरी जुर्री, सुपरवाईजर रामकुमार जैन, रामादेवी वर्मा आरएचओ सुरेखा दर्रो,रोहित कोडोपी द्वितीय एनएम अनीता केसरी का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!