सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें
*=============================*
*1* जॉर्ज सोरोस मुद्दे पर लोकसभा-राज्यसभा में भारी हंगामा, कार्यवाही कल तक स्थगित
*2* संसद: लोकसभा में हंगामे और नेताओं के रवैये को बिरला ने बताया अशोभनीय; सांसदों को दी मर्यादा बनाए रखने की नसीहत
*3* बिरला बोले -पिछले कुछ दिनों से मैं देख रहा हूं कि संसद परिसर में जिस प्रकार के प्रदर्शन किए जा रहे हैं, जिस प्रकार के नारे, पोस्टर और मुखौटों का उपयोग किया जा रहा है, वह न सिर्फ अशोभनीय है, बल्कि हमारी नियम प्रक्रियाओं और संसदीय परंपराओं के अनुरूप भी नहीं है। मुझे बहुत अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि इसमें प्रतिपक्ष के बड़े नेताओं का आचरण-व्यवहार भी संसदीय व्यवहार के अनुकूल नहीं है।’
*4* रिजिजू बोले- राहुल को छोड़कर सभी सांसद चर्चा चाहते हैं, प्रियंका ने कहा- हमारी कोशिशें जारी, लेकिन वे किसी बहाने सदन स्थगित करा देते हैं
*5* ‘बस तमाशा करना और छुट्टियां मनाने विदेश जाना है’, किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर जोरदार हमला
*6* उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को हटाने के लिए विपक्ष लाया अविश्वास प्रस्ताव, TMC भी साथ
*7* बांग्लादेशी उच्चायोग के बाहर उमड़ा हुजूम, हिंदुओं पर हिंसा के खिलाफ फूटा दिल्ली में गुस्सा
*8* अब लालू बोले- विपक्षी गठबंधन का नेतृत्व ममता करें, कांग्रेस के कहने से कुछ नहीं होगा; कांग्रेस का जवाब- महत्वाकांक्षाओं को कंट्रोल में रखिए
*9* मुंबई बस हादसा- अब तक 7 की मौत, 49 घायल, ड्राइवर गिरफ्तार, हादसे वाले दिन पहली बार बस चला रहा था
*10* फडणवीस कैबिनेट का विस्तार 14 दिसंबर को, कई दिग्गजों के कटेंगे नाम, नए चेहरों को मिलेगा मौका!
*11* शक्तिकांत दास के कार्यकाल का आज आखिरी दिन, बोले- फैसले लेना बहुत कठिन, हमेशा बेस्ट देने की कोशिश की; 6 साल RBI गवर्नर रहे
*12* यूपी में बड़ा सड़क हादसा: हाथरस में कंटेनर और मैक्स की भीषण टक्कर, दर्दनाक हादसे में सात की मौत, कई घायल
*13* ऑटोवालों का होगा बीमा, बच्चों की कोचिंग फीस भरेगी सरकार, केजरीवाल ने किए 5 ऐलान
*14* शेयर बाजार में आज फ्लैट कारोबार रहा, सेंसेक्स में 1 अंक की तेजी और निफ्टी में 8 अंक की गिरावट रही, BSE स्मॉलकैप 189 अंक चढ़ा
*15* UP-राजस्थान समेत 10 राज्यों में शीतलहर, बिहार, झारखंड और बंगाल में छाया घना कोहरा; बर्फ से ढंके केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम
*16* सीरिया पर अमेरिका-इजराइल के बाद तुर्किये का भी हमला, उत्तरी इलाके पर कब्जा किया; दमिश्क में हथियारों के ठिकानों पर इजराइल के 100+ हमले
*============================*