सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
कैंटर और सफारी गाड़ी की जबरदस्त भिड़ंत में 5 लोगों की मौत हो गई। सफारी में 6 लोग सवार थे, जिनमें से 5 की मौत हो गई, जबकि 1 गंभीर रूप से घायल है। कैंटर ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा चूरू जिले के सरदारशहर के हनुमानगढ़ रोड मेगा हाईवे पर बुकनसर फांटा के पास मंगलवार (3 दिसंबर) देर रात करीब ढाई बजे हुआ। देर रात हुए इस सड़क हादसे की खबर से क्षेत्र के गांव रीड़ी में माहौल गमगीन कर दिया। निकटवर्ती जानकारी के अनुसार,टाटा सफारी गाड़ी में सवार सभी लोग सरदारशहर से हनुमानगढ़ की ओर जा रहे थे। बुकनसर फांटा के पास हनुमानगढ़ से आ रहे कैंटर से उनकी आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। सूचना मिलने पर सरदारशहर पुलिस थाना के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को सरदारशहर अस्पताल ले जाया गया, जहां सफारी गाड़ी में सवार राणासर बीकानेर निवासी कमलेश (26) पुत्र भंवरलाल भार्गव, डूंगरगढ़ के रीड़ी निवासी नंदलाल (23) पुत्र किशनलाल भार्गव, राकेश (25) पुत्र लालाराम भार्गव, राजासर बीकानेर निवासी पवन (33) पुत्र रतनलाल भार्गव और सीकर निवासी धनराज को मृत घोषित कर दिया गया।वहीं,घायल कैंटर ड्राइवर रतनगढ़ निवासी किशोर सिंह राजपूत और डूंगरगढ़ के रीड़ी निवासी रामलाल पुत्र गिरधारीलाल भार्गव को गंभीर हालत में हायर सेंटर बीकानेर रेफर किया गया है। चार मृतकों के शवों को सरदारशहर के राजकीय अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया गये है, जबकि सीकर निवासी धनराज का शव बीकानेर के पीबीएम अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखा गया है।