जौनपुर से जिला ब्यूरो अमन विश्वकर्मा की रिर्पोट
कलेक्ट्रेट सभागार में विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से बनाए रखने के सन्दर्भ में बैठक सम्पन्न हुयी।
बैठक में जनपद मे स्थित विद्युत उत्पादन स्टेशन, पावर सबस्टेशनों, विद्युत वितरण सब स्टेशनों तथा समस्त विद्युत प्रणाली के सुचारू संचालन और सुरक्षा, अति संवदेनशील स्थानों जैसे अस्पतालों, न्यायालय आदि में विद्युत सुचारू विद्युत व्यवस्था बनाए रखने हेतु कार्ययोजना तैयार करने, कर्मचारी संगठनों से समन्वय कर विद्युत व्यवस्था बनाए रखने के सम्बन्ध में समीक्षा करते हुए निर्देशित किया गया कि वैकल्पिक उर्जा स्त्रोतों की भी व्यवस्था की जाए। कहा गया कि कर्मचारी हितो का सरकार पूरा संरक्षण कर रही है तथा उनके हित में कार्य कर रही है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), अपर पुलिस अधीक्षक, नगर मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारीगण और विद्युत विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।