किसानों का बढ़ा इंतजार, तीन दिन में आएगी डीएपी
संवाददाता जयचन्द्र कासगंज
अमांपुर। अमांपुर की जिन सहकारी समितियों पर डीएपी नहीं मिल पा रही है। उन्हें 29 से 30 नवंबर को डीएपी मिलने की संभावना है। जल्द ही डीएपी की रैक आने की उम्मीद है। इसके बाद सहकारी समितियों पर डीएपी की किल्लत नहीं रहेगी। किसानों के लिए खाद की दुकानों पर ही फिलहाल डीएपी उपलब्ध है। मंगलावर को सहकारी समिति सचिव दिनेश कुमार यादव व ओमकार सिंह चौहान ने बताया कि शीघ्र ही डीएपी आने पर उपलब्ध कराई जाएगी। 29 से 30 नवंबर को डीएपी आने की संभावना है। किसानों को गेहूं की बुवाई में डीएपी की जरूरत होती है। कासगंज में गेहूं की फसल प्रमुख फसलों में से एक है। किसान डीएपी की खरीद के लिए सहकारी समितियों को ही प्राथमिकता देते हैं।