बार्ड नो के उप चुनाब के लिए प्रत्याशीयो ने जमा किये पर्चे
रिक्त हुआ पार्षद पद
बरेली रायसेन मध्य प्रदेश से तखत सिंह परिहार सिलवाह
बरेली बता दें कि आने वाली 9 दिसंबर 2024 की तारीख को नगर के वार्ड नंबर 9 में रिक्त पार्षद पद को भरने के लिए उपचुनाव होना है इस उप चुनाव की प्रक्रिया में आज 25 नवंबर को चुनावी मैदान में उतर रहे प्रत्याशियों ने अपनी तरफ से चुनाव लड़ने के लिए पर्चे दाखिल किये जिसमें रिटर्निंग ऑफिसर संतोष मुद्गल एवं तहसीलदार रामजी लाल बर्मा को प्रत्याशियों द्वारा पर्चे जमा किए गए बता दें कि पूर्व में नगर के वार्ड नंबर 9 में कांग्रेस प्रत्याशी अरविंद मालवीय पूर्व चुनाव में पार्षद चुने गए थे लगभग 1 वर्ष के कार्यकाल में मालवीय इस बार्ड के पार्षद रहे परंतु हाल ही में पिछले माह एक सड़क दुर्घटना में उनका दुखद निधन होने के बाद यह पार्षद पद रिक्त हो गया इसी अनुशंसा में इस पार्षद पद को भरने के लिए उपचुनाव किए जाने हैं इसी सिलसिले में आज नगर मैं रहने वाले कुछ प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ने की मंशा से अपने पर्चे दाखिल किये जिसमें भारतीय जनता पार्टी से राजेश कुमार साहू आत्मज बद्री प्रसाद ने पर्चा दाखिल किया जिनका बी फॉर्म जमा हो चुका है अन्य पर्चा जमा करने वालों में राजेंद्र सराठे आत्मज कमलेश सराठे. पीयूष मालवी आत्मज अरविंद मालवीय. सफीक खान आत्मज शरीफ खान इन चार लोगों द्वारा अभी पर्चे जमा किए गए हैं जिन मैं बी फॉर्म राजेश कुमार साहू का जमा हुआ है इन को भारतीय जनता पार्टी द्वारा चुनाब लड़ने प्रत्याशी चुना है इससे पूर्व छह लोगों ने पर्चे लिए थे जिसमें सुनील सोनी आत्मज गिरधारी लाल सोनी .संजय चक्रवर्ती आत्मज गोवर्धन दास ने पर्चा दाखिल नहीं किया चार प्रत्याशियों ने पर्चे दाखिल किय है पर्चा वापसी की तारीख 28 नवंबर को रखी गई है बता दे की नगर के वार्ड 15 में कुल मतदाता 2352 है जो प्रत्याशी की जीत तय करेंगे