सांसद श्री विवेक बंटी साहू श्री संत गुणवंत बाबा प्रकट उत्सव में हुए शामिल
ब्यूरो चीफ धनंजय जोशी
जिला पांढुरना मध्य प्रदेश
सांसद श्री विवेक बंटी साहू आज पांढुर्णा में आयोजित संत गुणवंत बाबा प्रकट उत्सव में पहुंच कर पूजा पाठ कर पुण्य लाभ अर्जित किया ।इस कार्यक्रम में पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र परमार जी, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री उज्वल सिंह चौहान जी, नगरपालिका अध्यक्ष माननीय श्री संदीप घाटोडे़ जी, पांढुर्णा नगर मंडल अध्यक्ष श्री नरेश कलंबे जी, पार्षद दुर्गेश उईके, भाजपा सक्रिय कार्यकर्ता हंसराज कड़वे,,भाजपा पदाधिकारी/कार्यकर्ताओं ने आज पांढुर्ना शहर में श्री संत गुणवंता बाबा प्रकट महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होकर भगवान श्री गुणवंता बाबा जी के दर्शन कर पूजा अर्चना कर गुरु जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर विशाल संख्या में धर्म प्रेमी जनता उपस्थित थी।