गुरु तेगबहादुर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
ब्यूरो चीफ धनंजय जोशी
जिला पांढुर्णा मध्य प्रदेश
आज दिनांक 24 नवंबर 2024 दिन रविवार को संत गाडगे बाबा सेवा समिति छिंदवाड़ा क़े तत्वाधान में गुरु तेगबहादुर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सरस्वती शिशुमंदिर ग्राम सिवनी क़े प्रांगण में संपन्न हुवा
इस स्वास्थ्य शिविर में रक्त परिक्षण, मोतियाबिंद परिक्षण, बाल रोग, दंत रोग,स्त्री रोग,हड्डी रोग,एवं सर्जरी की आदि की सुविधा उपलब्ध कराई गयी शिविर में लगभग 68 विकलांग प्रमाणपत्र वितरित किये गए, शिविर का आयोजन सुबह 10:00 बजे से सयम 3:00 बजे तक रखा गया जिसमे छिंदवाड़ा क़े तथा पांढुर्ना क़े चिकत्साको द्वारा सेवा प्रदान की गयी, शिविर में कुल 723 रोगियों ने लाभ प्राप्त किया जिसमे 27 मोतियाबिंद को चिन्हित कर ऑपरेशन हेतु परासिया भेजा गया.
जिसमे मुख्य रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ क़े विभाग सेवा प्रमुख विनोद जी विश्वकर्मा, संत गाडगे सेवा समिति क़े अध्यक्ष भानुदास जी गोखे एवं सिवनी मंडल क़े सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
इस स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उपस्थित होकर स्वास्थ्य लाभ अर्जित किया।