76वा एनसीसी स्थापना दिवस मनाया गया, निकाली गई रैली
संवाददाता धनंजय जोशी
जिला पांढुर्णा मध्य प्रदेश
आज दिनांक 24/11/2024 को नगरपालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पांढुरना में 76 वा एनसीसी दिवस कमान अधिकारी कर्नल थामस ओमेन 24 एमपी एनसीसी बटालियन छिंदवाड़ा के निर्देशन एवं फर्स्ट आफिसर रामलाल डेहरिया के मार्गदर्शन में मनाया गया, जिसमें कैडेट्स ने सेव वाटर अर्थात जल संरक्षण /जल बचाओ की जन जागरण करने के उद्देश्य से रैली निकाली गई जिसमें जल है तो कल, जल ही जीवन, पानी का सदुपयोग करने का संदेश दिया। तत्पश्चात विद्यालय में एनसीसी दिवस मनाया गया फर्स्ट आफिसर रामलाल डेहरिया ने पानी की एक एक बूंद को बचाना आज की जरूरत है अगर हमने आज पानी की बचत नहीं की तो इसकी एक एक बूंद के लिए हमारे आने वाली पीढ़ी को तरसना पड़ेगा, पानी मानव जाति की सबसे जरुरी प्राकृतिक संसाधनों में से एक है अतः जल बचाना चाहिए। एवं एनसीसी दिवस पर एनसीसी का इतिहास व उपलब्धियां बताया।जल बचाओ अभियान के संदर्भ में कैडेट्स ने भी उद्बोधन दिया। एनसीसी कैडेट्स ने सांग भी गया।इस कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ का सहयोग रहा।