गंगेश कुमार पाण्डेय
(ब्यूरोचीफ) सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर ,उत्तर प्रदेश
“उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (बोर्ड) परीक्षा कॉपी मूल्यांकन , ड्यूटी पारिश्रमिक बढ़ा”।
“अब केंद्र व्यवस्थापक को मिलेंगे₹200 प्रतिदिन”।
सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर: यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन करने व ड्यूटी करने शिक्षकों को अब अधिक पारिश्रमिक दिया जाएगा। शासन ने परीक्षा केंद्र और मूल्यांकन समेत परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी करने वाले प्रधानाचार्य, शिक्षक, तृतीय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पारिश्रमिक दरों में इजाफा किया है। हाई स्कूल में पहले ₹11 मिलते थे जिसकी जगह 14 रुपए और इंटरमीडिएट में 13 की जगह अब ₹15 मिलेंगे।
यूपी बोर्ड की परीक्षा कॉपियों का मूल्यांकन करने वाले शिक्षक लगातार पारिश्रमिक धनराशि बढ़ाने की मांग कर रहे थे। ऐसे में शासन ने 5 साल बाद इस धनराशि को बढ़ाया है। इसके तहत केंद्र व्यवस्थापकों को अब प्रति पाली ₹100 और प्रतिदिन₹200 पारिश्रमिक मिलेंगे। अब तक यह धनराशि प्रतिपाली 80 रुपए और प्रतिदिन₹180 मिलता था।
इसी तरह अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापकों को प्रतिपाली ₹60 और प्रतिदिन 160 रुपए कर दिया गया है। अभी तक यह प्रतिपाली 53 रुपए और प्रतिदिन 106 रुपए था। वहीं शासन की ओर से कक्ष निरीक्षकों को प्रतिदिन पारिश्रमिक 96 रुपए से बढ़ाकर₹100 कर दिया गया है।
“लिपिकों को अब 35 रुपए की जगह मिलेंगे रुपए”।
इस बार लिपिक को₹35 की जगह₹40 दिए जाएंगे। बंडलवाहक को 16 रुपए की जगह ₹20, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को प्रतिपाली₹26 50 पैसे की जगह अब ₹30 मिलेंगे। संकलन केंद्र मुख्य नियंत्रक को प्रतिदिन 67 रुपए की जगह 75 रुपए, और उप नियंत्रक को 53 रुपए की जगह₹60 मिलेंगे।
“तृतीय श्रेणी कर्मचारियों का भी बढ़ा पारिश्रमिक”।
तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों का पारिश्रमिक अब ₹30 से बढ़कर₹40 प्रतिदिन कर दिया गया है। चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को अब 14 रुपए की जगह₹20 प्रतिदिन मिलेंगे। मूल्यांकन केंद्र मुख्य नियंत्रक व उप नियंत्रक को प्रति परीक्षक 6 रुपए के बजाय₹8 मिलेंगे।