मन की बात कार्यक्रम में सांसद श्री विवेक बंटी साहू ने दी उपस्थिति
संवाददाता धनंजय जोशी
जिला पांढुर्णा मध्य प्रदेश
आज दिनांक 24.11.2024 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 116 वे एपिसोड का प्रसारण हुआ। इस कार्यक्रम में छिंदवाड़ा- पांढुर्णा संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री विवेक बंटी साहू भी उपस्थित हुए। सांसद श्री साहू पांढुर्णा विधानसभा के ग्राम सीराठा बूथ क्रमांक 123 के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता भोजराज डोंगरे के घर में मन की बात सुनने पधारे थे।इस कार्यक्रम में सांसद श्री साहू के साथ ही मंडल प्रभारी उज्ज्वल सिंग चौहान, महेंद जी घोड़े, नीरज जी चौहान , एवं संभाजी कड़वे की उपस्थिति प्रमुख थी। इस कार्यक्रम में बूथ अध्यक्ष भोजराज डोंगरे, हेमराज देशमुख, दिनेश पराड़कर, दादाजी यूके,शोभा रोडले एवं अन्य कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।