लाला लाजपतराय का बलिदान दिवस
लाला लाजपतराय ने की थी सबसे पहले पूर्ण स्वराज की मांग
आज मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मध्यप्रदेश द्वारा चयनित नवांकुर संस्था जय मां जन सेवा समिति प्याराखेडी द्वारा लाला लाजपतराय बलिदान दिवस मनाया गया चयनित नवांकुर संस्था जय मां जन सेवा समिति प्याराखेडी संस्था प्रमुख देवेन्द्र विश्वकर्मा ने सर्वप्रथम लाला लाजपतराय बलिदान पर उनकी तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए नवांकुर संस्था प्रभारी देवेंद्र विश्वकर्मा ने बताया की लाला लाजपतराय का जन्म 28 जनवरी 1865 को पंजाब के मोगा जिले में हुआ इन्हीं महान क्रांतिकारी ने सबसे पहले भारत में पूर्ण स्वतंत्रता की मांग की थी लाहौर में साइमन कमीशन के विरोध में आयोजित प्रदर्शन में हिस्सा लिया इसी दौरान लाहौर में 30 अक्टूबर 1928 को एक बड़ी घटना घटी, जब लाला लाजपत राय के नेतृत्व में साइमन का विरोध कर रहे युवाओं को बेरहमी से पीटा गया। पुलिस ने लाला लाजपत राय की छाती पर निर्ममता से लाठियां बरसाईं। वे बुरी तरह घायल हो गए और अंतत: इस कारण आज ही के दिन 17 नवंबर 1928 को उनका देहान्त हो गया
इस दौरान ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति घोसुआताल प्रमुख राकेश विश्वकर्मा देवकीनन्दन शर्मा नेतराम पंथी ब्रिजेन्द्र राजपूत आदी लोग उपस्थित थे
लोकेशन- सिरोंज जिला विदिशा
रिपोर्टर- देवेंद्र विश्वकर्मा